सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, बिहार में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रेजुएट लेवल पर बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत कुल 1481 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा कार्यालय परिचारी (ऑफिस अटेंडेंट) के हजारों पदों पर भी बहाली होगी. आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है और 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे.

इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री हासिल की है. अलग-अलग विभागों के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता और अन्य शर्तें तय की गई हैं, जिनकी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर दी गई है.

कितने पद किस विभाग में?

कुल 1481 स्नातक स्तर के पदों में सबसे ज्यादा रिक्तियां सामान्य प्रशासन विभाग में हैं, जहां 1064 पदों पर भर्ती होगी. इसके अलावा अन्य विभागों और जिलों में भी नियुक्तियां होंगी.

यह भी पढ़ें- DSP सिराज, ग्रुप कैप्टन तेंदुलकर या लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी, जानिए सबसे बड़ी पोस्ट पर है कौन सा खिलाड़ी?

परिचारी के पदों पर भी भर्ती

स्नातक स्तर के अलावा कार्यालय परिचारी (ऑफिस अटेंडेंट) के लिए भी भर्ती की जाएगी. इस श्रेणी में कुल 5208 पद निकाले गए हैं. जिन युवाओं की शैक्षणिक योग्यता कम है, उनके लिए भी यह बड़ा अवसर माना जा रहा है.

परीक्षा और चयन प्रक्रिया

अभी आयोग ने परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की है. उम्मीद है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जाएगी. पहले लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू या दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा.

ऐसे आवेदन करें

  • सबसे पहले आपको बिहार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन और “Apply Online” का लिंक मिलेगा.
  • फिर मांगी गई बेसिक डिटेल्स (नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि) भरें.
  • इसके बाद आपके मोबाइल या ईमेल पर एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड आ जाएगा.
  • रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें. अब मांगी गई अन्य जानकारी ध्यान से भरें.
  • फिर उम्मीदवार जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें.  
  • अंत में अभ्यर्थी फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें.

    यह भी पढ़ें: ​कितने साल की नौकरी के बाद मिलेगा DSP मोहम्मद सिराज को प्रमोशन, जान लीजिए सर्विस रूल

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *