Google का नया फीचर! अब आपको मिलेंगी जबरदस्त फ्लाइट डील्स, बचेंगे हजारों रुपये, जानें कैसे

Google Flight Deals: गूगल ने ‘फ्लाइट डील्स’ नामक एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सर्च फीचर पेश किया है जो आने वाले हफ्ते में अमेरिका, कनाडा और भारत में उपलब्ध होगा. यह टूल खासतौर पर उन यात्रियों के लिए बनाया गया है, जिनका मुख्य मकसद सस्ती उड़ानें ढूंढना है. इसे सीधे गूगल फ्लाइट्स के Flight Deals पेज या टॉप-लेफ्ट मेन्यू से एक्सेस किया जा सकेगा और इसके लिए किसी साइन-अप या अतिरिक्त प्रक्रिया की ज़रूरत नहीं होगी.

अब यात्रा प्लान करना होगा आसान

इस नए फीचर की सबसे खास बात है कि यात्री अब अपनी पसंद और ज़रूरत को सीधे सामान्य भाषा में टाइप कर सकते हैं. उदाहरण के लिए “सर्दियों में एक हफ्ते की यात्रा ऐसे शहर में जहां बेहतरीन खाना मिले, केवल नॉन-स्टॉप फ्लाइट” या “10 दिन की स्की ट्रिप किसी वर्ल्ड-क्लास रिजॉर्ट में जहां ताज़ा बर्फ हो”.

AI सिस्टम आपकी मांग को समझकर संभावित गंतव्यों से मैच करता है और रियल-टाइम डेटा के साथ बेहतरीन ऑफ़र दिखाता है. इससे यात्री उन जगहों के विकल्प भी देख सकते हैं जिनके बारे में उन्होंने पहले नहीं सोचा था.

बीटा वर्ज़न और नई सुविधाएं

गूगल इस फीचर को फिलहाल बीटा वर्ज़न में लॉन्च करेगा ताकि यूजर्स से फीडबैक लिया जा सके और एआई की मदद से यात्रा योजना को और बेहतर बनाया जा सके. इसके साथ ही, गूगल फ्लाइट्स में एक नया विकल्प भी जोड़ा जा रहा है जिससे यूएस और कनाडा के भीतर यात्रा करते समय बेसिक इकोनॉमी किराए को बाहर रखा जा सकेगा.

गूगल फ्लाइट्स का भविष्य

गूगल का कहना है कि मौजूदा गूगल फ्लाइट्स सर्विस ‘फ्लाइट डील्स’ के साथ जारी रहेगी और समय-समय पर इसे और बेहतर बनाने के लिए अपडेट्स मिलते रहेंगे. इसका मकसद यात्रियों को ज्यादा विकल्प और आसान यात्रा योजना का अनुभव देना है. गूगल के इस नए फीचर से यात्रीयों के हजारों रुपये बच सकेंगे. हालांकि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि हर बार आपको बेहतरीन फ्लाइट डील्स मिल जाएं. इसीलिए किसी भी फीचर का सोच समझ कर ही इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें:

दुनिया के 5 सबसे छोटे मोबाइल फोन कौन से हैं, माचिस के डिब्बे में रख सकते हैं आप

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *