Last Updated:
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में कौन सबसे अमीर हैं? आइए, उनके नेटवर्थ के बारे में जानें.
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी हैं, जिनकी कुल संपत्ति इस समय लगभग ₹9.20 लाख करोड़ है. मुकेश अंबानी एशिया के भी सबसे अमीर व्यक्ति हैं और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में उनका स्थान 17वां है. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी हैं, जिसकी नेटवर्क कई उद्योगों में फैली हुई है, जिसमें तेल और गैस, रिटेल, टेलीकॉम, नई ऊर्जा और वस्त्र शामिल हैं.

यह तो बात हुई भारत के सबसे अमीर व्यक्ति की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के पड़ोसी देशों जैसे पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश के सबसे अमीर व्यक्ति कौन हैं? हम आपको पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश के सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में बताएंगे.

पाकिस्तान का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है? : शाहिद खान पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनके पास पाकिस्तान और अमेरिका दोनों की नागरिकता है. वह अमेरिका में रहते हैं और ऑटो पार्ट्स सप्लायर Flex-N-Gate और नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) की टीम Jacksonville Jaguars के मालिक हैं. शाहिद की कुल संपत्ति वर्तमान में भारतीय मुद्रा में ₹1.18 लाख करोड़ है. पाकिस्तान से आए प्रवासी शाहिद खान ने 1980 में अपने पूर्व नियोक्ता से Flex-N-Gate खरीदी थी, जिससे उन्होंने अपनी संपत्ति बढ़ाई.

नेपाल का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है? : बिनोद चौधरी, सीजी कॉर्प ग्लोबल के मालिक हैं और नेपाल के एकमात्र अरबपति हैं. उनके सबसे बड़े संपत्ति नेपाल के नबिल बैंक और सीजी फूड्स में नियंत्रण हिस्सेदारी है, जो लोकप्रिय वाई वाई नूडल्स बनाती है. वाई वाई के भारत, सर्बिया और बांग्लादेश में फैक्ट्रियां हैं और एक नई फैक्ट्री मिस्र में बन रही है. चौधरी की संपत्ति ₹17,377 करोड़ है. वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों में 1880वें स्थान पर हैं.

श्रीलंका का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है? : इशारा ननायक्कारा को श्रीलंका का सबसे अमीर व्यक्ति माना जाता है. कुछ पुराने रिपोर्ट्स के अनुसार, 2023 में उनकी कुल संपत्ति $1.6 बिलियन थी, जो आज के मूल्य के अनुसार ₹13,900 करोड़ है. वे एलओएलसी होल्डिंग्स पीएलसी के डिप्टी चेयरमैन हैं, जो कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है. इसका बाजार पूंजीकरण भारतीय मुद्रा में ₹7570 करोड़ है.

बांग्लादेश का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है? : मूसा बिन शमशेर को बांग्लादेश का सबसे अमीर व्यक्ति माना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग ₹1 लाख करोड़ है. उन्हें एक धनी हथियार डीलर और व्यवसायी माना जाता है. वे डीएटीसीओ ग्रुप के संस्थापक हैं, जो एक मैनपावर रिक्रूटमेंट फर्म है.
.