Last Updated:
छोटी दूधी, वैज्ञानिक नाम Euphorbia thymifolia, एक औषधीय पौधा है जो पाचन समस्याओं, त्वचा संक्रमण और बालों के लिए फायदेमंद है. इसका उपयोग सावधानी से करना चाहिए.

छोटी दूधी का वैज्ञानिक नाम Euphorbia thymifolia है और इसे अंग्रेजी में ‘Thyme-Leaved Spurge’ कहा जाता है. यह पौधा ‘Euphorbiaceae’ परिवार का हिस्सा है और जमीन पर फैला हुआ पाया जाता है. इसकी पतली लाल रंग की टहनियां और पत्तियों के किनारों पर उगने वाले छोटे-छोटे हरे-लाल रंग के फूल इसे पहचानने में मदद करते हैं. आकार में भले ही यह छोटा हो, लेकिन इसके फायदे बड़े और असरदार हैं.
छोटी दूधी का दूधिया रस त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है. दाद, खुजली, कील-मुंहासे और अन्य त्वचा संक्रमणों में इसका इस्तेमाल राहत देता है. बालों के लिए भी यह एक प्राकृतिक टॉनिक की तरह काम करता है. इसके इस्तेमाल से बाल लंबे, घने और काले होते हैं, साथ ही उनमें प्राकृतिक चमक भी आती है. अगर बाल झड़ने की समस्या हो, तो छोटी दूधी से बना हेयर मास्क मददगार साबित हो सकता है. इसे बनाने के लिए पौधे का दूधिया रस या पिसा हुआ पेस्ट सीधे बालों में लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें और फिर धो लें.
हालांकि, छोटी दूधी के इतने सारे फायदों के बावजूद इसका इस्तेमाल सावधानी से करना जरूरी है. किसी भी बीमारी के इलाज के लिए इसका प्रयोग करने से पहले डॉक्टर या आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए. खासकर दिल के मरीजों को इसका सेवन करने से पहले विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए, क्योंकि कुछ मामलों में इसका अधिक मात्रा में सेवन हानिकारक भी साबित हो सकता है. सही मात्रा और सही तरीके से इस्तेमाल करने पर छोटी दूधी एक सस्ती, आसानी से मिलने वाली और बेहद प्रभावशाली प्राकृतिक औषधि है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें