आप भी दिनभर भर में चल लेते हैं इतने Steps तो Samsung फ्री में दे रही है Galaxy Watch8, जानें प्रोसेस

Samsung के कई प्रोडक्ट्स काफी प्रीमियम रेंज में आते हैं. कंपनी की लेटेस्ट Galaxy Watch 8 को खरीदना भी सबके बस की बात नहीं है. लेकिन क्या हो अगर आपको पता चले कि सैमसंग वॉच आपको फ्री में दे रही है. जी हां, इसके लिए आपको बहुत ही आसान से कॉन्टेस्ट में भाग लेना होगा. दरअसल सैमसंग इंडिया एक बार फिर अपनी फिटनेस पहल ‘Walk-a-thon India’ के तीसरे वर्जन के साथ लौट आया है. ये महीने भर चलने वाला हेल्थ चैलेंज 1 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा.

इस कॉन्टेस्ट का मकसद देश में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना है और लोगों को एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करना है.

क्या हैं इनाम?
चैलेंज में भाग लेने वाले यूज़र्स को Galaxy Watch8 जीतने का मौका मिलेगा. इसके अलावा, प्रतिभागियों को 15,000 रुपये तक के गारंटीड डिस्काउंट कूपन भी दिए जाएंगे जो सैमसंग के प्रोडक्ट्स पर रिडीम किए जा सकते हैं.

कैसे लेना है भाग?
-अपने Samsung Galaxy फोन में Samsung Health ऐप खोलें.
-ऐप में दिए गए Walk-a-thon India चैलेंज को जॉइन करें.
-पूरे अगस्त महीने में कम से कम 2,00,000 कदम चलें.
-अपने स्टेप्स और रैंक को रियल-टाइम में ट्रैक करें.
-टारगेट पूरा करने के बाद, 5 से 30 सितंबर, 2025 के बीच Samsung Members ऐप पर जाएं और अपना इनाम क्लेम करें.

हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए Galaxy Watch8 में Samsung का BioActive सेंसर मौजूद है, जो लगातार हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्लीप जैसे जरूरी हेल्थ पैरामीटर्स को ट्रैक करता है. इस वॉच की खास बात है इसका नया Antioxidant Index फीचर, जो केवल 5 सेकंड में यूज़र के शरीर में कैरोटीनॉयड लेवल माप सकता है. ये वॉच पहली बार Google के Gemini AI असिस्टेंट के साथ आती है, जिससे स्मार्टफोन के कई काम सीधे घड़ी से ही किए जा सकते हैं. वॉच की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *