Last Updated:
क्या आप भी चार्जिंग पर रखकर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं? जानिए क्या इससे बैटरी को नुकसान होता है या नहीं, और एक्सपर्ट्स इस पर क्या सलाह देते हैं.
आज के समय में चाहे ऑफिस हो या घर, ज्यादातर लोग अपने काम के लिए लैपटॉप पर निर्भर हैं. कई लोग दिनभर लैपटॉप पर काम करते हैं और अक्सर उसे चार्जिंग पर रखकर ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन एक सवाल जो अक्सर दिमाग में आता है कि क्या चार्जिंग के दौरान लैपटॉप का इस्तेमाल करना सेफ होता है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए आइए एक्सपर्ट्स की राय जानते हैं.

मोबाइल फोन को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करने से मना किया जाता है क्योंकि इससे डिवाइस जल्दी गर्म होता है और कभी-कभी ब्लास्ट जैसी घटनाएं भी सामने आती हैं. लेकिन क्या यही नियम लैपटॉप पर भी लागू होता है?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक लैपटॉप को चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करना खतरनाक नहीं है, लेकिन इसके कुछ नुकसान जरूर हो सकते हैं. जब आप लैपटॉप चार्जिंग पर रखकर गेमिंग, वीडियो एडिटिंग या हेवी टास्क करते हैं, तो बैटरी और प्रोसेसर दोनों पर दबाव बढ़ता है, जिससे डिवाइस जल्दी गर्म हो सकता है. ज्यादा समय तक हीट बना रहने से बैटरी की हेल्थ पर असर पड़ सकता है.

लैपटॉप बनाने वाली कंपनी Asus ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि अगर लैपटॉप लगातार चार्जिंग पर रहता है तो धीरे-धीरे उसकी बैटरी की क्षमता घट सकती है.

हालांकि, ये असर बहुत बड़ा नहीं होता, क्योंकि आजकल के मॉडर्न लैपटॉप्स में स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम दिया जाता है, जो ओवरचार्जिंग और ओवरहीटिंग से अपने आप सुरक्षा करता है.

एक और जरूरी बात ये है कि बैटरी की लाइफ उसके चार्ज-डिस्चार्ज साइकल पर निर्भर करती है. हर बार जब बैटरी 0% से 100% तक चार्ज होती है, तो वह एक साइकल कहलाती है. जितने कम साइकल पूरे होंगे, बैटरी उतनी ज्यादा समय तक साथ देगी. इसलिए बैटरी को पूरी तरह खत्म होने से पहले ही चार्ज करना बेहतर होता है.

तो क्या नॉर्मल यूज़ में लैपटॉप को चार्जिंग पर लगाकर चलाना ठीक है? हां, आप लैपटॉप को चार्जिंग पर लगाकर आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं, बशर्ते आप भारी टास्क करते समय हीटिंग को लेकर सतर्क रहें. अगर लैपटॉप बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है, तो थोड़ी देर उसे बंद करके ठंडा होने दें.

चार्जिंग के दौरान लैपटॉप का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है, खासकर अगर आप हल्के-फुल्के टास्क कर रहे हैं. लेकिन बैटरी की हेल्थ के लिए ऐसा करने से बचना चाहिए. लैपटॉप को ओवरहीटिंग से बचाएं और लैपटॉप को अच्छी तरह वेंटिलेटेड जगह पर इस्तेमाल करें.
.