Last Updated:
Head Injury: 27 वर्षीय शेन तामुरा, पूर्व हाईस्कूल फुटबॉल स्टार, ने मैनहैटन में फायरिंग कर 4 लोगों की जान ली और खुद को भी गोली मार ली. उसने CTE बीमारी को जिम्मेदार ठहराया, जो सिर की चोटों से होती है. CTE एक ब…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शेन तामुरा ने मैनहैटन में फायरिंग कर 4 लोगों की जान ली.
- CTE बीमारी सिर की चोटों से होती है, जिससे दिमाग डैमेज होता है.
- CTE का इलाज नहीं है, सिर्फ मौत के बाद ऑटोप्सी से पता चलता है.
बदकिस्मती ये है कि CTE का कोई इलाज नहीं है और जिंदा इंसान में इसकी पक्की पहचान भी नहीं हो सकती. सिर्फ मौत के बाद ही ऑटोप्सी से पता चलता है. अमेरिकी राष्ट्रीय फुटबॉल लीग पर लंबे समय से यह आरोप लगता रहा है कि उसने खिलाड़ियों को सीटीई के खतरों से अंधेरे में रखा. 2017 में बोस्टन यूनिवर्सिटी की रिसर्च में यह बात सामने आई कि जिन 111 खिलाड़ियों के मस्तिष्क की जांच की गई, उनमें से 110 में सीटीई के लक्षण पाए गए.
कैसे होती ये बीमारी
सीटीई कोई एक बार की चोट से नहीं होता, बल्कि छोटे-छोटे लगातार सिर पर लगने वाले आघातों से धीरे-धीरे विकसित होता है. अक्सर खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है. अभी तक इस बीमारी का कोई निश्चित इलाज नहीं है. हेलमेट की गुणवत्ता, खेल के नियमों में बदलाव और बेहतर सुरक्षा उपाय कुछ हद तक मदद कर सकते हैं लेकिन जोखिम पूरी तरह समाप्त नहीं किया जा सकता.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group… और पढ़ें