पीला और गंदा हो गया है ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर, 4 में से कोई 1 भी तरीका अपना लें, मिनटों में हो जाएगा साफ

Last Updated:

अक्सर आपने देखा होगा कि नए फोन का ट्रांसपेरेंट कवर कुछ ही दिनों में साफ से एकदम पीला और गंदा हो जाता है. लेकिन अब आपको किसी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप फ्री में बिना कोई मेहनत किए आसानी से मोबाइल के …और पढ़ें

पीला हो गया है ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर, 4 में से कोई 1 भी तरीका अपना लें
बरसात का मौसम हो या गर्मी का, अगर आप ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर इस्तेमाल करते हैं तो आपने जरूर नोटिस किया होगा कि एकदम साफ और सफेद मोबाइल कवर कुछ ही महीनों में पीला और गंदा हो जाता है. मोबाइल कवर के गंदे होने की वजह से देखने में फोन पुराना और मैला लगता है, जबकि असल में फोन बिल्कुल नया ही होता है. ऐसा कवर अक्सर धूल, पसीने और धूप की वजह से खराब दिखने लगता है. अच्छी बात यह है कि आपको नया कवर खरीदने की जरूरत नहीं है. आप घर पर मौजूद कुछ आसान चीजों से ही ट्रांसपेरेंट कवर को बिल्कुल नया बना सकते हैं और इसके लिए आपको कोई ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं होगी. यहां जानिए वो 4 आसान टिप्स, जिनसे आपका ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर मिनटों में साफ और फ्रेश दिखने लगेगा…

बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट का कमाल
ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर को साफ करने के लिए आप कवर पर बेकिंग सोडा छिड़कें और फिर टूथपेस्ट से अच्छे से ब्रश कर लें. यह कवर पर मौजूद जिद्दी दाग और पीलापन दूर कर देगा और आपका ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर पहले के जैसा एकदम नया हो जाएगा और मोबाइल भी नया जैसा दिखने लगेगा.

विनेगर और गरम पानी का नुस्खा
आप विनेगर की हेल्प से पीले कवर को आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप एक बड़े से बाउल में गरम पानी ले लें और उसमें थोड़ा विनेगर मिला लें. आप इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोड़ा भी छिड़क सकते हैं. अब आप बाउल में कवर को 20 मिनट के लिए डुबो दें. बाद में ब्रश से हल्के हाथों से साफ कर लें, इससे आपक कवर एकदम साफ हो जाएगा.

साबुन और नमक का इस्तेमाल
साबुन और नमक के इस्तेमाल से आप मोबाइल के कवर को साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप एक बाऊल में गर्म पानी में साबुन के झाग मिला लें और फिर एक चम्मच नमक डाल दें. इसके बाद कवर को टूथब्रश की मदद से अच्छी तरह रगड़ लें और पानी से धो लें, इससे कवर का पीलापन तुरंत निकल जाएगा.

नेल पॉलिश रिमूवर का ट्रिक
अगर दाग बहुत पुराने हैं, तो कॉटन पर नेल पॉलिश रिमूवर लगाकर कवर को अच्छे से पोंछ लें. यह मोबाइल कवर की ट्रांसपेरेंसी वापस लाने का सबसे आसान तरीका है. इन आसान उपायों को अपनाने से आपका ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर दोबारा नया जैसा लगने लगेगा और फोन की खूबसूरती भी बनी रहेगी.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

पीला हो गया है ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर, 4 में से कोई 1 भी तरीका अपना लें

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *