xAI के को-फाउंडर इगोर बाबुश्किन ने कंपनी छोड़ी: अपना AI वेंचर शुरू करेंगे, मस्क बोले- आपके बिना हम यहां नहीं होते

मुंबई37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इलॉन मस्क के AI स्टार्टअप xAI के को-फाउंडर और पूर्व इंजीनियरिंग हेड इगोर बाबुश्किन ने रिजाइन कर दिया है। इगोर AI सेफ्टी और रिसर्च पर काम करने के लिए ‘बाबुश्किन वेंचर्स’ शुरू करेंगे।

बुधवार को X पर एक पोस्ट में, बाबुश्किन ने कहा कि वह अपने मिशन के ‘द नेक्स्ट चैप्टर’ को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी छोड़ रहे हैं। हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस तरीके से डेवलप करना चाहते हैं, जो मानवता के लिए सुरक्षित और लाभकारी हो।

इगोर बाबुश्किन बोले- सिंगुलैरिटी करीब है, लेकिन इंसानियत का भविष्य उज्ज्वल है

  • आज मेरा xAI में आखिरी दिन है, वो कंपनी जो मैंने 2023 में इलॉन मस्क के साथ मिलकर शुरू की थी। मुझे आज भी वो दिन याद है जब मैं पहली बार इलॉन से मिला। हमने घंटों AI और भविष्य के बारे में बात की। हमें लगा कि एक ऐसी AI कंपनी की जरूरत है जो इंसानियत के लिए कुछ अलग करे।
  • AI बनाना जो इंसानों को आगे ले जाए, मेरा बचपन का सपना रहा है। बचपन में मैं रिचर्ड फेनमैन और मैक्स प्लैंक जैसे साइंटिस्ट्स को बहुत मानता था। CERN में पार्टिकल फिजिक्स का PhD स्टूडेंट रहते हुए मैं काफी उत्साहित था। लेकिन नई खोजें मुश्किल होती जा रही थीं, बड़े-बड़े कोलाइडर चाहिए थे और डिस्कवरी कम हो रही थीं।
बाबुश्किन के इमोशनल पोस्ट के जवाब में इलॉन मस्क ने X पर लिखा, 'xAI बनाने में मदद के लिए शुक्रिया, आपके बिना हम यहाँ नहीं होते।'

बाबुश्किन के इमोशनल पोस्ट के जवाब में इलॉन मस्क ने X पर लिखा, ‘xAI बनाने में मदद के लिए शुक्रिया, आपके बिना हम यहाँ नहीं होते।’

  • तब मैंने सोचना शुरू किया कि क्या AI क्वांटम ग्रैविटी का ठोस थ्योरी बना सकता है? क्या AI रीमैन हाइपोथेसिस को साबित कर सकता है? 2023 की शुरुआत में मुझे यकीन हो गया कि हम सुपरइंटेलिजेंस बनाने के करीब हैं। मैंने देखा कि AI जल्द ही इंसानों से ज्यादा समझदार हो सकता है।
  • सवाल था कि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अच्छे के लिए कैसे हो? इलॉनतो कई सालों से AI के खतरों की चेतावनी दे रहे थे। हम दोनों को एहसास हुआ कि हमारा विजन एक है—AI जो इंसानियत के लिए अच्छा हो। बस, फिर हमने और इंजीनियर्स को इकट्ठा किया और xAI शुरू कर दी।
  • अब मैं अपनी जिंदगी का अगला चैप्टर शुरू करने जा रहा हूं। मेरे मम्मी-पापा ने अपने बच्चों के लिए बेहतर दुनिया की तलाश में इमिग्रेशन किया, वो मेरे लिए प्रेरणा है। मैं बाबुश्किन वेंचर्स की शुरुआत कर रहा हूं, जो AI सेफ्टी रिसर्च को सपोर्ट करेगा और उन स्टार्टअप्स को बैक करेगा जो AI और एजेंटिक सिस्टम्स में इंसानियत को आगे ले जाएं और यूनिवर्स के रहस्य खोलें। सिंगुलैरिटी करीब है, लेकिन इंसानियत का भविष्य उज्ज्वल है।

9 मार्च 2023 को एलन मस्क ने बनाई थी कंपनी

पहली बार xAI के बारे में अप्रैल में जानकारी सामने आई थी। तब द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया था कि एलन मस्क ने 9 मार्च 2023 को XAI नाम की नई कंपनी बनाई है। अमेरिका के टेक्सास शहर के नेवादा में कंपनी का हेडक्वॉर्टर है और मस्क इसके एकमात्र लिस्टेड डायरेक्टर हैं। मस्क के फैमिली ऑफिस के डायरेक्टर जेरेड बिर्चेल को कंपनी का सेक्रेटरी बनाया गया है।

—————————–

ये खबर भी पढ़ें…

xAI ने चैटबॉट ‘ग्रोक 3’ लॉन्च किया: मस्क ने इसे दुनिया का सबसे स्मार्ट AI बताया, OpenAI-डीपसीक जैसे AI मॉडल को टक्कर देगा

इलॉन मस्क और xAI ने आज (18 फरवरी) अपने चैटबॉट ‘ग्रोक 3’ को लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग के दौरान टेस्ला और X के मालिक मस्क ने ग्रोक 3 को दुनिया का सबसे स्मार्ट AI बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग ग्रोक के दीवाने हो जाएंगे।

‘ग्रोक 3’ के लॉन्च के दौरान मस्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI के टीम मेंबर्स के साथ बैठे थे। साथ ही मस्क ने ग्रोक 3 की कैपेबिलिटीज को भी दिखाया। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रोक 3 कैसे OpenAI, गूगल, डीपसीक जैसे अन्य AI मॉडल से कॉमपिट कर सकता है और उन्हें हरा सकता है।

पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *