Last Updated:
Kidney Health Alert: किडनी हमारा बेहद जरूरी ऑर्गन है और यह खून को फिल्टर करता है. जंक फूड, रेड मीट, प्रोसेस्ड फूड, तले हुए और शुगर वाले फूड्स का ज्यादा सेवन करने से किडनी खराब हो सकती हैं. इन फूड्स को अवॉइड करन…और पढ़ें

नोएडा के डाइट मंत्रा क्लीनिक की सीनियर डाइटिशियन कामिनी सिन्हा ने News18 को बताया कि जंक फूड खाने से किडनी पर दबाव बढ़ जाता है. जंक फूड्स में बहुत ज्यादा नमक और एडिटिव्स होते हैं, जो किडनी पर भारी पड़ते हैं. फ्रेंच फ्राइज, पिज्जा और पैकेट वाले स्नैक्स किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा रेड मीट में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है जो किडनी पर अतिरिक्त दबाव डालती है. ज्यादा रेड मीट खाने से किडनी की फंक्शनिंग कम हो सकती है. रेड मीट यूरिक एसिड भी बढ़ाता है, जिससे भी किडनी फेलियर का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में रेड मीट से पूरी तरह दूरी बनाने में ही भलाई है.
एक्सपर्ट की मानें तो किडनी को हेल्दी रखने के लिए हेल्दी डाइट लें और पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, ताकि टॉक्सिन्स बाहर निकल जाएं. रोज कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं और नियमित एक्सरसाइज करें. वजन को कंट्रोल में रखने से भी किडनी की सेहत में सुधार होता है. अगर किडनी की कोई समस्या महसूस हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. आपको पहले से किडनी की कोई बीमारी हो, तो डॉक्टर द्वारा दी गई दवाएं समय पर लें और लाइफस्टाइल के साथ खानपान में बदलाव करें.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.