800 साल पुराने इस टावर में काम कर रहे थे मजदूर, अचानक क्या हुआ जो गूंजने लगी चीखें

Last Updated:

रोम की 8 सदी पुरानी इमारत Torre dei Conti तब सुर्खियों में आ गई, जब यहां पर अचानक एक हादसा हो गया. एक वक्त पर ‘पावर’ की पहचान मानी जाने वाली ये इमारत खंडहर बन चुकी है. ये इमारत कोलोसियम के बगल में स्थित है, जहां एक जमाने में ग्लैडियेटर फाइट्स होती थीं.

टोरे देई कोंटी टावर

रोम: इटली का शहर रोम अपनी प्राचीन इमारतों के लिए मशहूर है. इस शहर की कई पुरानी इमारतों और प्राचीन खंडहरों को विश्व धरोहर माना जा चुका है. यहां की इमारतों की वजह से इसे ‘शाश्वत शहर’ यानी इटर्निटी शहर कहा जाता है. हाल ही में रोम के ऐसे ही एक मध्ययुगीन टॉवर में हादसा हो गया है. कोलोसियम के पास स्थित इस टॉवर के पुनर्निर्माण का काम चल रहा था तभी अचानक वहां पर कुछ ऐसा हो गया जो मजदूर चीख पड़े. ये इमारत टोरे देई कोंटी टावर है जिसका इतिहास 800 साल पुराना है.

दरअसल, टोरे देई कोंटी टावर में रीस्टोरेशन का काम चल रहा था. इस दौरान अचानक इस इमारत का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक मजदूर घायल हो गया है, दूसरा मजदूर मलबे के नीदे दब गया. इसके बाद पूरे इलाके में चीखने-पुकारने की आवाज गूंज गई. हालांकि, इस हादसे में किसी की मौत की कोई खबर नहीं आई है.

बता दें कि टोरे देई कोंटी टावर आज के वक्त में करीब 29 मीटर ऊंचा है, एक दौर ये इटली की सबसे ऊंची इमारत थी, तब इसकी ऊंचाई 50 से 60 मीटर थी. 1349 में आए एक भयानक भूकंप ने इस इमारत को छोटा कर दिया था.

इसे 13वीं शताब्दी में प्राचीन रोमन इमारत, टेम्पल ऑफ पीस के अवशेषों के ऊपर बनवाया गया था, यहां पर पोप इनोसेंट तृतीय का परिवार रहता था. 1238 ईस्वी में ये कोंटी परिवार रोम के सबसे पावरफुल लोगों में से एक था. इसी वजह से टोरे देई कोंटी टावर को पावर का प्रतीक माना जाता था. लगभग 8 सदियों पुरानी इस मध्ययुगीन इमारत के बगल में कोलोसियम है, जो लगभग 2000 साल पहले प्राचीन रोमन साम्राज्य में ग्लैडिएटर फाइट्स का अड्डा था.

homeworld

800 साल पुराने टावर में काम कर रहे थे मजदूर, अचानक क्या हुआ जो गूंज गई चीखें

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *