Last Updated:
Ghar par barf se shivling banana sahi ya galat: सावन के महीने में सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है. महिलाएं फ्रिज में जमी बर्फ से शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा कर रही हैं. जाने माने वास्तुविद दुर्गेश तारे ने इसे गल…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महिलाएं फ्रिज में बर्फ से शिवलिंग बना रही हैं.
- वास्तुविद दुर्गेश तारे ने इसे गलत बताया.
- शिवलिंग का पिघलना पूजा करने वाले के लिए ठीक नहीं.
ये भी पढ़ें
फ्रिज में बर्फ जमाकर शिवलिंग बनाने को लेकर उज्जैन के जाने-माने वास्तुविद और ज्योतिषाचार्य दुर्गेश तारे कहते हैं कि महादेव के हिम (बर्फ) के शिवलिंग बनाने का सामान्य रूप से कोई प्रमाण नही मिलता. जबकि अमरनाथ में बर्फानी धाम एक प्राकृतिक संरचना है, जहां स्वत: शिवलिंग बनता है. देखा जा रहा है कि यूट्यूब पर अपने फॉलोवर बढ़ाने के लिए वीडियो बनाने का आजकल ट्रेंड है, इसी चलन में फ्रिज में बर्फ जमाकर शिवलिंग बनाने के तरीके सिखाए जा रहे हैं और इसे अमरनाथ के बाबा बर्फानी से जोड़ा जा रहा है. कुछ लोग कई रंगों की बर्फ जमाकर रंगीन शिवलिंग भी बना रहे हैं.
यूट्यूब पर घर के फ्रिज में बर्फ जमाकर शिवलिंग बनाने के तरीके सिखा रहे लोग.
ये होता है नुकसान
दुर्गेश तारे कहते हैं कि शास्त्रों में धातु और पाषाण यानि पत्थर के शिवलिंग की पूजा का विधान मिलता है. शिव लिंग का छरण आयु को कम करता है. ऐसे में जो लोग अपने घरों में बर्फ से शिवलिंग बना रहे हैं और उसकी पूर्जा अर्चना कर रहे हैं, वही शिवलिंग धीरे-धीरे पिघलने लगता है, लिहाजा यह पूजा करने वाले के लिए ठीक नहीं है. शिवलिंग का घटते जाना शास्त्रीय और वास्तु दोनों ही द्रष्टि से गलत है.
लोगों को समझना चाहिए कि वे ऐसा करके सकारात्मक और भगवद्प्रेम प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि उनके ऐसा करने का परिणाम नकारात्मक भी हो सकता है. लिहाजा सोशल मीडिया पर चल रहे किसी भी वायरल ट्रेंड को अपनाने से पहले सोच-विचार करना चाहिए.
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें
.