Last Updated:
Success Story: मुरादाबाद में कुछ महिलाएं समूह बनाकर आत्मनिर्भर बन गई है. उन्होंने हजारों रुपए से अपना बिजनेस शुरू किया था और अब उनके लाखों में टर्नओवर हो गया है. महिलाएं काफी खुश हैं और वह अन्य महिलाओं को भी सम…और पढ़ें
समूह की 10 महिलाएं बन गई आत्मनिर्भर
अब एसी प्लांट में चल रहा है काम
गार्गी ने बताया कि उस समय हम कच्ची सेड में काम किया करते थे, लेकिन अब हमारा एसी प्लांट में काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी महिलाएं आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं वह समूह के माध्यम से बन सकती हैं. स्वयं सहायता समूह में बहुत फंड आते हैं. उनकी सहायता लेकर वह आगे बढ़ सकती हैं. इसके साथ ही किसी भी काम को निरंतर करने पर ही कामयाबी मिलती है. जैसे कि हमें मिली है. हम कभी कच्ची साइड में काम करते थे और अब हम कच्ची साइड से एसी प्लांट में पहुंच गए हैं. जिसमें हमें बहुत अच्छा मुनाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने शुरुआत में चार बैग से अपना काम शुरू किया था. आज उनका काम टनों के हिसाब से चल रहा है. शरुआत में 15 हजार से अपना काम शुरू किया था और आज कई लाखों का उनका टर्नओवर हो गया है.
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ें
.