Wimbledon 2025 Final: कार्लोस अल्काराज vs यानिक सिनर, जिसे मिलेगी विंबलडन की ट्रॉफी?

आज यानी रविवार को विंबलडन 2025 के पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला ऑल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट पर टेनिस के दो महारथी कार्लोस अल्काराज और यानिक सिनर के बीच खेला जाएगा। दोनों एटीपी रैंकिंग में शीर्ष दो खिलाड़ी हैं और लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में भिडे़ंगे। 

दोनों खिलाड़ियों ने पिछले दो सालों में टेनिस जगत में अपना दबदबा कायम किया है। अल्काराज और सिनर ने पिछले आठ ग्रैंड स्लैम खिताबों में से सात जीते हैं। 2025 में उन्होंने अब तक तीनों मेजर खिताब बराबरी पर जीते हैं। सफलता के बावजूद दोनों खिलाड़ियों ने कहा है कि उनकी उपलब्धियों की तुलना रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच से करना जल्दबाजी होगी। 

फिलहाल, कार्लोस अल्काराज का उनके आमने-सामने के रिकॉर्ड में 8-4 का रिकॉर्ड है, और उन्होंने पिछले पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है। जिसमें पिछले महीने फ्रेंचा ओपन के फाइनल में पांच सेटों की जीत भी शामिल है। 22 वर्षीय अल्काराज ने लगातार 24 मैच जीते हैं और अपने पिछले 34 में से 33 जीते हैं। 

अल्काराज गत विंबलडन चैंपियन हैं और ऑल इंग्लैंड क्लब के अपना दूसरा खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। फाइनल तक पहुंचने के दौरान उन्होंने पांच सेट गंवाए हैं लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह अपनी जुझारूपन को दिखाया है। 

वहीं दूसरी तरफ 23 वर्षीय यानिक सिनर वर्तमान में दुनिया के नंबर 1 टेनिस प्लेयर हैं। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दमदार टेनिस खेला है और अपने 6 में से 5 सेटों में सीधे जीत दर्ज की है। उन्होंने सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में हराया। चौथे दौर में सिनर को थोड़ी मुश्किल जरूर हुई लेकिन इसके अलावा वे सहज दिखे हैं। फाइनल में चाहे कुछ भी हो वे नंबर 1 रैंकिंग बरकरार रखेंगे। 

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *