स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त के दिन क्या डोमेस्टिक मार्केट में होगा कारोबार या बंद रहेगा बाजार?

Stock Market News: आजादी के दिन यानी 15 अगस्त को भारतीय स्टॉक मार्केट में कोई भी कारोबार नहीं हो पाएगा, क्योंकि एनएसई और बीएसई दोनों ही ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे. इसके सात ही, इक्विटी डेरिवेटिव सेक्सन, एसएलबी सेगमेंट के साथ ही इक्विटी भी कारोबार के लिए नहीं खुल पाएंगे.

शेयर बाजार कुछ खास दिनों पर बंद रहता है, जिनमें स्वतंत्रता दिवस के साथ ही धार्मिक-सांस्कृतिक और राष्ट्रीय उत्सव जैसा आयोजन रहता है. अगस्त के महीने में 15 अगस्त के अलावा 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन में शेयर मार्केट में छुट्टी रहेगी.

आज क्या रहा बाजार का हाल?

आज गुरुवार 14 अगस्त 2025 को बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 57.75 अंक चढ़कर 80,597.66 अंक पर बंद हुआ. जबकि एनएसई पर निफ्टी 50 भी 11.95 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,631.30 अंक पर रहा.

आज के टॉप गेनर शेयरों में एटरनल सबसे आगे रहा, जिसके स्टॉक में 1.94 प्रतिशत की उछाल दर्ज हुई. इसके बाद इन्फोसिस 1.50 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.16 प्रतिशत, टाइटन 0.65 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, टॉप लूजर में टाटा स्टील 3.04 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ सबसे नीचे रहा. इसके अलावा टेक महिंद्रा 1.53 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 1.34 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रोनिक्स 1.02 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.80 प्रतिशत गिरकर बंद हुए. 

भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार

अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर, 15 अगस्त को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की होने वाली बैठक ऊर्जा बाजारों के लिए अहम मानी जा रही है. चर्चाओं के अनुसार, रूस पर लगे पश्चिमी प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है, जिससे कच्चे तेल और गैस के दामों में उतार-चढ़ाव संभव है. इसी बीच, एसएंडपी ने लगभग 19 साल बाद भारत की सरकारी क्रेडिट रेटिंग में सुधार करते हुए इसे ‘बीबीबी’ कर दिया है और दृष्टिकोण स्थिर बनाए रखा है. 

ये भी पढ़ें: छंटनी के दौर में इस IT कंपनी के स्टाफ के लिए आई बड़ी खुशखबरी, बढ़ जाएगी 80% कर्मचारियों की सैलरी

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *