विराट कोहली और रोहित शर्मा, भारतीय क्रिकेट के 2 महानतम खिलाड़ी, जिन्होंने महज 10 महीनों के भीतर टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली थी. उसके बाद लगातार सवाल पूछे जाते रहे हैं कि क्या विराट और रोहित एकदिवसीय क्रिकेट को भी अलविदा कहने वाले हैं. इसके साथ ही यह संभावना भी भारतीय क्रिकेट फैंस में रोमांच भरती रहती है कि विराट और रोहित 2027 का एकदिवसीय विश्व कप (2027 ODI World Cup) खेल सकते हैं.
अभी 2027 के ODI वर्ल्ड कप के आयोजन में 2 साल से ज्यादा समय बाकी है. यह भी एक दिलचस्प सवाल है कि आखिर विश्व कप से पूर्व टीम इंडिया कितने ODI मैच खेलेगी? इसका जवाब है सिर्फ 27. जी हां, दो साल बाद दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नमीबिया द्वारा होस्ट किए जाने वाले वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम 9 द्विपक्षीय ODI सीरीज में कुल 27 मैच खेलेगी.
क्या रोहित और विराट खेलेंगे 2027 ODI वर्ल्ड कप?
जहां तक विराट कोहली और रोहित शर्मा के 2027 ODI वर्ल्ड कप में खेलने का सवाल है, अभी तक उन्होंने खुद इस विषय पर कोई बयान जारी नहीं किया है. दूसरी ओर BCCI ने भी उनके वर्ल्ड कप में खेलने पर अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन द वीक की एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के बड़े अधिकारी बहुत जल्द विराट और रोहित से उनके ODI में भविष्य पर चर्चा कर सकते हैं.
इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर जरूर अपने इरादे साफ कर चुके हैं. कुछ समय पूर्व गौतम गंभीर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 वर्ल्ड कप में खेलने का सवाल पूछा गया था. इस पर उन्होंने कहा था कि, “अभी भारत का ध्यान 2026 टी20 वर्ल्ड कप पर है, जो अगले साल फरवरी-मार्च में होना है. 2027 ODI वर्ल्ड कप अभी 2 साल दूर है. मैं हमेशा एक चीज कहता आया हूं. अगर आप अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखेंगे, तो जरूर वर्ल्ड कप खेलिए.” गंभीर का यह बयान दर्शाता है कि विराट-रोहित लगातार अच्छा कर पाते हैं तो उन्हें दोनों के 2027 वर्ल्ड कप में खेलने पर कोई आपत्ति नहीं होगी.
यह भी पढ़ें:
.