ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार तय भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर कयासों का दौर जारी है. एशिया कप 2025 में इन दोनों टीमों की टक्कर 14 सितंबर को तय हैं, जो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी. अधिकतर भारतीय प्रशंसक चाहते हैं कि भारतीय टीम को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए. बता दें कि टीम इंडिया द्विपक्षीय सीरीज पहले ही पाक के साथ नहीं खेलती, दोनों टीम सिर्फ आईसीसी या एशिया कप टूर्नामेंट में भिड़ती है. इस बीच UAE के एक अधिकारी का इस मैच को लेकर बयान आया है.
कुछ दिन पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था. पहले लीग स्टेज फिर सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में भी इंडिया का फैसला अडिग रहा, नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान को बिना खेले ही फाइनल में जगह मिल गई. इसको लेकर भारतीय फैंस दो हिस्सों में नजर आए. अधिकतर लोग इस फैसले के समर्थन में थे तो कई फैंस ये भी मानते थे कि इंडिया को पाकिस्तान के साथ खेलकर उन्हें हराना चाहिए था.
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फैंस क्या चाहते हैं?
9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में फिलहाल सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान है, जो 14 सितंबर को दुबई में होना है. दोनों टीमें एक ही ग्रुप में शामिल हैं. अधिकतर भारतीय फैंस मांग कर रहे हैं कि इस टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए. वैसे बता दें कि सिर्फ ग्रुप स्टेज की बात नहीं है, इसमें नहीं खेलकर भी भारत सुपर 4 में प्रवेश कर सकती है लेकिन फिर सुपर 4 में भी फैसला यही रहा तो इसका नुकसान टीम इंडिया को हो सकता है. अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंची तो एक महीने के अंदर 3 बार इन दोनों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी.
UAE बोर्ड के अधिकारी ने क्या कहा?
अमीरात क्रिकेट बोर्ड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुभान अहमद ने ‘द नेशनल’ से बात करते हुए कहा, ‘हम इसकी कोई गारंटी तो नहीं दे सकते, लेकिन एशिया कप की तुलना वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जैसे निजी आयोजन से करना सही नहीं है. एशिया कप में खेलने का फैसला लेने से पहले सरकारी अनुमति ली जाती है. देशों के शेड्यूल का ऐलान करने से पहले यह निश्चित रूप से किया गया है. इसलिए उम्मीद है कि हम WCL जैसी स्थिति में नहीं होंगे.’
एशिया कप में खेलने वाली 8 टीमें
- ग्रुप ए- इंडिया, ओमान, पाकिस्तान, यूएई.
- ग्रुप बी- अफगानिस्तान, हांगकांग, बांग्लादेश, श्रीलंका.
एशिया कप के फॉर्मेट के अनुसार 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. प्रत्येक टीम ग्रुप स्टेज में 3 मैच खेलेगी, टॉप 2 टीमें सुपर 4 में प्रवेश करेंगी और बाकी 2 टीमें बाहर हो जाएंगी. फिर सुपर 4 की टॉप 2 टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल भिड़ंत होगी. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त के तीसरे हफ्ते में बीसीसीआई भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.
.