क्या एशिया कप में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच? BCCI बदलेगा अपना फैसला! ये रहा नया अपडेट

एशिया कप 2025 का शेड्यूल (Asia Cup Schedule 2025) जारी होने के बाद भारत में घमासान मचा हुआ है. चूंकि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है और दोनों टीमों का 14 सितंबर (Asia Cup India vs Pakistan Date) को आमने-सामने आना तय है. इस बीच BCCI की जमकर आलोचना हो रही है क्योंकि उसने एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू (Asia Cup 2025 Host) पर करवाए जाने को लेकर सहमति दिखाई थी. एशिया कप को रद्द किए जाने की मांग के बीच एक नई रिपोर्ट सामने आई है. क्या BCCI अब एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से इनकार कर सकता है या नहीं?

न्यूज एजेंसी IANS के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया है कि बोर्ड अब एशिया कप और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार नहीं कर सकता है. यह फैसला ACC की बैठक में लिया गया था. चूंकि भारत टूर्नामेंट का मेजबान देश है, इसलिए अब कुछ नहीं बदला जा सकता है. बैठक में बड़े-बड़े अधिकारी मौजूद रहे थे, परिस्थिति अनुसार ही फैसला लिया गया था. शेड्यूल अनुसार मैच को करवाया जाएगा.”

एशिया कप में कई बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान को एशिया कप के ग्रुप A में रखा गया है, जिसमें ओमान और यूएई भी मौजूद हैं. ग्रुप में भारत और पाकिस्तान सबसे मजबूत टीम दिखाई दे रही हैं, इसलिए दोनों के सुपर-4 स्टेज में जाने की उम्मीद भी अधिक है. सुपर-4 में जाने वाली चार टीम एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी, ऐसे में भारत और पाकिस्तान दूसरी बार भिड़ सकते हैं. वहीं नॉकआउट स्टेज में भी उनकी भिड़ंत संभव है.

शेड्यूल अनुसार एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा और फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को ग्रुप A में रखा गया है. वहीं बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को ग्रुप बी में जगह दी गई है.

यह भी पढ़ें:

सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ने पर आई जो रूट की प्रतिक्रिया, बोले- मैं…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *