Last Updated:
रात में सोते वक्त क्या आप अपना वाईफाई चलता हुआ छोड़ देते हैं? लेकिन सही तरीका क्या है? क्या सोने से पहले राउटर बंद कर देने से बिजली की बचत होती है? आइये जान लेते हैं कि क्या सही तरीका है.

हालांकि रात में अपने वाई-फाई राउटर को बंद करने से थोड़ी मात्रा में बिजली की बचत हो सकती है, लेकिन इस बचत की मात्रा इतनी कम होती है कि आपको अपने बिजली बिल में कोई ज्यादा खास अंतर नहीं दिखने वाला. आमतौर पर इसे लोग नहीं ही बंद करते हैं क्योंकि राउटर 24/7 चलने के लिए डिजाइन किए गए हैं और बार-बार चालू/बंद करने से उनका जीवनकाल कम हो सकता है.
राउटर बहुत कम बिजली की खपत करते हैं, आमतौर पर लगभग 5-20 वाट ही खर्च हो पाता है. अगर आप इसे रात में बंद भी कर देते हैं, तो भी ऊर्जा की बचत बहुत कम होती है और आपके बिजली बिल पर इसका कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है.
क्या रात में अपना वाई-फाई बंद कर देना चाहिए?
ये एक आम सवाल है और बिजली बचाने के लिए कई लोग ये प्रयोग करते भी हैं. लेकिन आपको बता दें कि इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) अक्सर ऐसा करने से मना करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि रात में राउटर को आम तौर पर महत्वपूर्ण फर्मवेयर अपडेट मिलते हैं, जो उनकी सुरक्षा और प्रदर्शन को बढ़ाते हैं.
तीसरी सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि थर्मोस्टैट, कैमरे और वॉयस असिस्टेंट जैसे स्मार्ट डिवाइस आपके राउटर से कनेक्टेड होते हैं और उसी पर निर्भर करते हैं. रात में अपने राउटर को बंद करने से आपके स्मार्ट थर्मोस्टैट का शेड्यूल खराब हो सकता है, सुरक्षा या डोरबेल कैमरे बेकार हो सकते हैं, और वॉयस असिस्टेंट जवाब देना बंद कर सकते हैं. इसलिए सलाह दी जाती है कि रात हो या दिन हो, अपने वाई-फाई राउटर को कभी भी बंद न करें.
.