WiFi रातभर चालू रखना चाहिए या बंद? जानिए क‍ितनी होती है ब‍िजली खपत

Last Updated:

रात में सोते वक्‍त क्‍या आप अपना वाईफाई चलता हुआ छोड़ देते हैं? लेक‍िन सही तरीका क्‍या है? क्‍या सोने से पहले राउटर बंद कर देने से ब‍िजली की बचत होती है? आइये जान लेते हैं क‍ि क्‍या सही तरीका है.

WiFi रातभर चालू रखना चाहिए या बंद? जानिए क‍ितनी होती है ब‍िजली खपत
नई द‍िल्‍ली. लगातार ऑनलाइन रहने से कई तरह की चुनौतियां आती हैं, लेकिन क्या वे सिर्फ फोन की छोटी स्क्रीन तक ही सीमित हैं? अगर आपको देर रात तक जागने और अपने डिवाइस पर घंटों स्क्रॉल करने की आदत है, तो संभावना है कि आप पूरी रात अपना वाई-फाई सिग्नल चालू रखते हैं. इससे आपके ब‍िजली ब‍िल पर क्‍या असर होता है? क्‍या सोचा है आपने? ज्‍यादातर लोगों के लिए, अपने वाई-फाई राउटर को 24/7 चालू रखना ही सबसे अच्छा तरीका है. ये उनके ल‍िए एक सहज कनेक्टेड एक्‍सपीर‍िएंस सुनिश्चित करता है और आपके डिवाइस को ठीक से काम करने में मदद करता है.

हालांक‍ि रात में अपने वाई-फाई राउटर को बंद करने से थोड़ी मात्रा में बिजली की बचत हो सकती है, लेकिन इस बचत की मात्रा इतनी कम होती है क‍ि आपको अपने ब‍ि‍जली ब‍िल में कोई ज्‍यादा खास अंतर नहीं द‍िखने वाला. आमतौर पर इसे लोग नहीं ही बंद करते हैं क्योंकि राउटर 24/7 चलने के लिए डिजाइन किए गए हैं और बार-बार चालू/बंद करने से उनका जीवनकाल कम हो सकता है.

वाई-फाई राउटर क‍ितनी ब‍िजली खपत करता है?
राउटर बहुत कम बिजली की खपत करते हैं, आमतौर पर लगभग 5-20 वाट ही खर्च हो पाता है. अगर आप इसे रात में बंद भी कर देते हैं, तो भी ऊर्जा की बचत बहुत कम होती है और आपके बिजली बिल पर इसका कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है.

क्या रात में अपना वाई-फाई बंद कर देना चाहिए?
ये एक आम सवाल है और ब‍िजली बचाने के ल‍िए कई लोग ये प्रयोग करते भी हैं. लेक‍िन आपको बता दें क‍ि इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) अक्सर ऐसा करने से मना करते हैं. ऐसा इसल‍िए क्‍योंक‍ि रात में राउटर को आम तौर पर महत्वपूर्ण फर्मवेयर अपडेट मिलते हैं, जो उनकी सुरक्षा और प्रदर्शन को बढ़ाते हैं.

इसके अलावा राउटर को नियमित रूप से चालू और बंद करने से उसके टोटल नेटवर्क हेल्‍थ में बाधा आती है और हो सकता है क‍ि इसकी वजह से घर में इंटरनेट ठीक से काम ना करें और नेटवर्क का इशू आने लगे.

तीसरी सबसे महत्‍वपूर्ण बात ये है क‍ि थर्मोस्टैट, कैमरे और वॉयस असिस्टेंट जैसे स्मार्ट डिवाइस आपके राउटर से कनेक्‍टेड होते हैं और उसी पर निर्भर करते हैं. रात में अपने राउटर को बंद करने से आपके स्मार्ट थर्मोस्टैट का शेड्यूल खराब हो सकता है, सुरक्षा या डोरबेल कैमरे बेकार हो सकते हैं, और वॉयस असिस्टेंट जवाब देना बंद कर सकते हैं.  इसल‍िए सलाह दी जाती है क‍ि रात हो या द‍िन हो, अपने वाई-फाई राउटर को कभी भी बंद न करें.

hometech

WiFi रातभर चालू रखना चाहिए या बंद? जानिए क‍ितनी होती है ब‍िजली खपत

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *