चैंपियंस लीग टी20 12 साल बाद लौट रही है, जिसे 2014 के बाद बंद कर दिया गया था. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ICC की सालाना बैठक में इसके आयोजन पर मुहर लग गई है. चलिए आपको बताते हैं कि इसका इतिहास कैसा रहा है, जिस समय अलग अलग देशों में नई टी20 शुरू हो रही थी तब इसका आयोजन बंद क्यों कर दिया गया था. इसका फॉर्मेट कैसा था.
चैंपियंस लीग टी20 की शुरुआत यूएसएफ चैंपियंस लीग की तर्ज पर की गई थी. इसका पहला संस्करण आईपीएल शुरू होने के एक साल बाद 2009 में खेला गया था. इसका स्वामित्व बीसीसीआई, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के पास था.
CLT20 विजेताओं की लिस्ट
चैंपियंस लीग टी20 का पहला संस्करण भारत में खेला गया, फाइनल न्यू साउथ वेल्स और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच खेला गया था. न्यू साउथ वेल्स चैंपियंस बनी थी. इसके बाद हुए 5 संस्करण में से 4 बार की विजेता आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस रही.
- 2009- न्यू साउथ वेल्स ब्लू
- 2010- चेन्नई सुपर किंग्स
- 2011- मुंबई इंडियंस
- 2012- सिडनी सिक्सर्स
- 2013- मुंबई इंडियंस
- 2014- चेन्नई सुपर किंग्स
चैंपियंस लीग टी20 का फॉर्मेट
आईपीएल, सीपीएल, बीबीएल, साउथ अफ्रीका टी20 लीग अलग अलग देशों की टी20 लीग हैं. इनमें इन्ही देशों की अलग अलग शहरों की टीमें खेलती हैं, लेकिन इसके उलट चैंपियंस टी20 लीग में अलग अलग देशों की टी20 लीगों की टीमें आपस में भिड़ती है. 2014 में इंडियन प्रीमियर लीग की 3 टीमों को, बिग बैश लीग की 2 टीमों को, रैम स्लैम टी20 चैलेंज की 2 टीमों और 1 कैरिबियन प्रीमियर लीग की टीम को डायरेक्ट एंट्री मिली थी. क्वालीफाइंग स्टेज में अलग अलग लीग की 4 टीम थी.
इसके प्रत्येक संस्करण में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका की टीमें शामिल होती हैं. इंग्लैंड 3 संस्करण में शामिल हो चुका है, लेकिन 2012 के बाद से उसने इसमें हिस्सा लेने के लिए मना कर दिया. इसका कारण था कि इससे उनका घरेलू क्रिकेट प्रभावित हो रहा था.
चैंपियंस लीग टी20 में पाकिस्तान क्यों नहीं खेलता?
2008 में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने मुंबई में हमला किया था, जिसमें कई मासूम लोगों की जान गई थी. भारत पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तों के कारण पाकिस्तान की टीमों को इसके लिए निमंत्रण नहीं दिया गया. भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए आईपीएल से सबसे अधिक टीमों को शामिल किया जाता है. आईपीएल से 4 और अन्य लीग से अधिकतम 2-2 टीमें हिस्सा ले सकती हैं. ये उनके अपनी लीग में प्रदर्शन के आधार पर होता है.
क्यों बंद हो गया था चैंपियंस लीग टी20?
जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय घाटे के कारण स्टार स्पोर्ट्स ने 2015 में हटने का फैसला किया था, इसके बाद टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था. बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इसे बंद करने पर सहमति जताई थी.
लेकिन तब से अब क्रिकेट की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. प्रसारण अधिकारों में उछाल, दुनिया भर में क्रिकेट को लेकर बढ़ी लोकप्रियता के बाद इसे फिर से शुरू किया जा रहा है. इस साल के आखिरी में मीडिया अधिकारों के लिए एक नई निविदा जारी होने की उम्मीद है.
.