Last Updated:
Cachexia in Cancer: एक नई रिसर्च में पता चला है कि कैंसर मरीजों का वजन तेजी से घटने के पीछे मस्तिष्क और लिवर के बीच कम्युनिकेशन बाधित होना है. इस कंडीशन को कैचेक्सिया कहा जाता है, जिससे मौत का खतरा काफी बढ़ जा…और पढ़ें

शोधकर्ताओं की मानें तो कैंसर पेशेंट्स का वजन तेजी से कम हो जाए, तो इससे इलाज करना भी मुश्किल हो जाती है. इसकी वजह से कैंसर के मरीजों की मृत्यु दर बढ़ जाती है. इजरायल के वीजमैन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और अमेरिका के टेक्सास एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर के शोधकर्ताओं ने पाया कि ब्रेन और लिवर के बीच कम्युनिकेशन में रुकावट इस वजन घटने का एक प्रमुख कारण है. कैंसर के कारण होने वाली इंफ्लेमेशन वैगस नर्व की एक्टिविटी को बाधित करती है, जो ब्रेन और लिवर के बीच कम्युनिकेशन का मुख्य सोर्स है. वैगस नर्व शरीर के कई जरूर काम जैसे- पाचन, हार्ट रेट और मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाती है. जब कैंसर के कारण शरीर में इंफ्लेमेशन होता है, तो यह वैगस नर्व के सामान्य कामकाज को बाधित कर देता है और जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाला सिंड्रोम डेवलप हो जाता है.
रिसर्च करने वाले एक्सपर्ट्स की मानें तो यह टेक्नोलॉजी जल्द ही कैंसर मरीजों तक पहुंच सकती है. यह अध्ययन बताता है कि कैंसर मरीजों के लिए नए उपचार विकल्पों के अलावा मस्तिष्क और शरीर का कनेक्शन स्वास्थ्य और बीमारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. वैगस नर्व के माध्यम से यह कनेक्शन मेटाबॉलिज्म और समग्र स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, जिससे बीमारियों को समझने और उनका इलाज करने में नई संभावनाएं खुलती हैं. यह स्टडी सेल जर्नल में पब्लिश की गई है.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें