Last Updated:
हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर आई सैयारा मूवी को देखकर युवाओं के रोने और गश खाकर गिर पड़ने के दर्जनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन्हें लेकर कुछ लोग जहां युवाओं का मजाक उड़े हैं, बल्कि बहुत सारे लोग इन…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सैयारा मूवी देखकर युवाओं के रोने के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
- मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, यह फिल्म नहीं, अतीत का दर्द है.
- फिल्म का सुखद अंत असल जिंदगी से मेल नहीं खाने पर गहरी प्रतिक्रिया होती है.
इस पूरे घटनाक्रम पर अब सबसे सटीक जवाब अब मनोवैज्ञानिकों ने दिया है.ड्रग टुडे ऑनलाइन से बातचीत में दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में क्लिनिकल साइकोलॉजी की वरिष्ठ सलाहकार डॉ.आरती आनंद का कहना है कि युवा क्यों रो रहे हैं? इसका जवाब शायद फिल्म में बिल्कुल भी नहीं है. यह फिल्म नहीं, अतीत है.ये आंसू स्क्रीन पर जो हो रहा है उससे कम और दर्शकों के अपने अतीत में जो कुछ छिपा है उससे ज्यादा निकल रहे हैं.
जब सुखद अंत बेमेल लगता है
अगर ऐसा हो तो आपको क्या करना चाहिए?
डॉ. आनंद जोर देकर कहती हैं,’ऐसे गंभीर ट्रिगर्स का अनुभव गहरे, अनसुलझे भावनात्मक दर्द का संकेत हो सकता है.वह कहती हैं, ‘अगर किसी को फिल्म देखते समय घबराहट के दौरे पड़ते हैं या बहुत ज़्यादा उदासी महसूस होती है, तो उन्हें काउंसलिंग पर विचार करना चाहिए. बात फिल्म की नहीं है, बात उस दर्द से उबरने की है जिससे आप गुज़रे हैं.’
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें