बालों के लिए क्यों जरूरी है कंडीशनर? जानिए लगाने का सही तरीका और इससे जुड़ी गलतफहमियां

Hair Conditioner: जब बालों की देखभाल की बात आती है, तो ज़्यादातर लोग शैंपू तो जरूर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कंडीशनर को या तो नजरअंदाज़ कर देते हैं या फिर ठीक से इस्तेमाल नहीं करते. कई बार लोगों को लगता है कि कंडीशनर से बाल चिपचिपे हो जाते हैं या यह सिर्फ ड्राय बालों के लिए होता है. जबकि सच्चाई ये है कि कंडीशनर हर तरह के बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है – बस ज़रूरत है इसे सही तरीके से और सही मात्रा में इस्तेमाल करने की, अगर आपके बाल अक्सर उलझ जाते हैं, रूखे लगते हैं या जल्दी टूटते हैं, तो हो सकता है कि कंडीशनर की कमी ही इसकी वजह हो. आइए जानते हैं कंडीशनर से जुड़ी जरूरी बातें.

कंडीशनर कितने तरह का होता है?
कंडीशनर आमतौर पर दो तरह के होते हैं –
1. लाइट या वाटर-बेस्ड कंडीशनर: इसका टेक्सचर थोड़ा पतला होता है और ये हल्का महसूस होता है.
2. थिक कंडीशनर: ये थोड़ा गाढ़ा होता है और बालों को डीप पोषण देने के लिए अच्छा माना जाता है.

दोनों का इस्तेमाल बालों की ज़रूरत और मौसम के हिसाब से किया जा सकता है.

कंडीशनर क्यों लगाना चाहिए?
शैंपू करने से बालों की गंदगी तो हट जाती है, लेकिन उससे बालों की नैचुरल नमी भी निकल जाती है. ऐसे में कंडीशनर बालों को वापस से नमी देता है, जिससे वो मुलायम, चमकदार और कम उलझने वाले बनते हैं. इसके अलावा:

1. बालों का रूखापन कम करता है
2. स्प्लिट एंड्स बनने से रोकता है
3. हेयर फॉल को कम करने में मदद करता है
4. बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है

कितनी बार लगाना चाहिए?
रोज़-रोज़ कंडीशनर लगाने की जरूरत नहीं है.
आप इसे हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं – ये इस बात पर निर्भर करता है कि:

1. आपके बाल कितने लंबे हैं
2. बालों में कितना रूखापन है
3. आपने शैंपू किस तरह का किया है

अगर आपके बाल बहुत ड्राय हैं, तो हफ्ते में 3 बार कंडीशनर लगाना फायदेमंद रहेगा.

लगाने का सही तरीका क्या है?
1. सबसे पहले बालों को अच्छे से शैंपू करें.
2. फिर बालों का एक्स्ट्रा पानी हाथ से निचोड़ लें.
3. अब कंडीशनर लें और सिर्फ बालों की लंबाई पर लगाएं, स्कैल्प पर बिल्कुल न लगाएं.
4. 3 से 4 मिनट तक कंडीशनर को ऐसे ही छोड़ दें.
5. अब ठंडे पानी से बालों को अच्छे से धो लें.

ध्यान रखें: कंडीशनर को जड़ों (हेयर रूट्स) तक न पहुंचाएं. क्योंकि वहां स्किन को सांस लेने की जरूरत होती है, और अगर आप वहां मोटा कंडीशनर लगा देंगे तो वो पोर्स को ब्लॉक कर सकता है.

कुछ ज़रूरी टिप्स
1. कंडीशनर हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही लें.
2. अगर आपके बाल बहुत ऑयली हैं, तो हल्का कंडीशनर चुनें.
3. हर बार हेयर वॉश के बाद कंडीशनर जरूरी नहीं है – बालों की हालत देखकर तय करें.
4. डीप कंडीशनिंग के लिए हफ्ते में एक बार हेयर मास्क भी ट्राय कर सकते हैं.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *