IND vs ENG Oval Test: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. यह जीत भारतीय टीम के लिए खास थी, क्योंकि यह रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम इंडिया की पहली बड़ी टेस्ट सीरीज थी, लेकिन इसके बावजूद, भारतीय खिलाड़ियों ने जीत के बाद कोई जश्न नहीं मनाया और इसके पीछे की वजह हैरान करने वाली है.
क्यों नहीं मनाया गया जश्न?
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, ओवल टेस्ट में मिली जीत के बाद भी भारतीय टीम ने कोई बड़ा सेलिब्रेशन नहीं किया. खिलाड़ियों ने पार्टी करने की जगह परिवार और आराम को प्राथमिकता दी. पीटीआई को दिए एक बयान में बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, “टीम ने पिछली रात कोई बड़ा जश्न नहीं किया. सभी के लिए यह एक लंबी और बेहद थकाने वाली सीरीज थी. खिलाड़ियों ने सेलिब्रेशन के बजाय अपने परिवार या अकेले समय बिताने को चुना और कुछ खिलाड़ी तो वापस भारत रवाना हो रहे हैं और कुछ यहीं घूमकर समय बिता रहे हैं.”
कौन से खिलाड़ियों की तुरंत शुरू हुई घर वापसी
मैच खत्म होने के 24 घंटे के भीतर ही कई भारतीय खिलाड़ी वापसी की उड़ान भर चुके हैं. मोहम्मद सिराज, जिन्होंने आखिरी टेस्ट में पांच विकेट झटके थे, दुबई होते हुए हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं. अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर भी मंगलवार सुबह की फ्लाइट से रवाना हो गए थे. ये सभी खिलाड़ी दुबई पहुंचने के बाद अपने-अपने शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेंगे.
कुछ खिलाड़ियों ने चुना ब्रेक और परिवार
ऐसे भी कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने भारत लौटने के बजाय इंग्लैंड में ही कुछ दिन का ब्रेक लेना पसंद किया. सीरीज में एक भी मैच न खेलने वाले अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा लंदन की सड़कों पर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. कुलदीप यादव भी इस सीरीज में बेंच पर ही रहे, लेकिन वे भी पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला के साथ लंदन में घूम रहे हैं.
.