Last Updated:
Why kidney stone rise in Young Adult: आपको जानकर हैरानी होगी कि आजकल 20-25 साल की उम्र में किडनी में स्टोन लगी है. आखिर इसका क्या कारण है. इन 5 कारण को जान लीजिए, इसी से आप किडनी स्टोन की बीमारी से बचे रहेंगे.
हाइलाइट्स
- डिहाइड्रेशन से किडनी स्टोन का खतरा बढ़ता है.
- अनहेल्दी खानपान से किडनी स्टोन की समस्या होती है.
- सप्लिमेंट्स का गलत उपयोग किडनी स्टोन का कारण बन सकता है.
कम उम्र में किडनी स्टोन के 5 कारण
1. डिहाइड्रेशन और उसका प्रभाव: डिहाइड्रेशन किडनी स्टोन बनने का एक बड़ा कारण है. युवा वयस्कों में खासकर छात्रों और दफ्तरों में काम करने वाले लोगों में जो अक्सर स्क्रीन से चिपके रहते हैं या लगातार काम में व्यस्त होते हैं, पानी पीना अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते है. जब शरीर में तरल की मात्रा कम हो जाती है तो पेशाब का प्रवाह घट जाता है, जिससे कैल्शियम और ऑक्सलेट जैसे खनिज किडनी में अधिक मात्रा में जमा होकर ठोस रूप ले लेते हैं और पथरी बन जाती है. जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है और हाइड्रेशन का पैटर्न अनियमित हो रहा है, यह समस्या और गंभीर बनती जा रही है.
3.सप्लिमेंट्स का गलत उपयोग: जिम में इस्तेमाल किए जाने वाले सप्लिमेंट्स़, खासतौर पर जिनमें कैल्शियम, विटामिन डी और प्रोटीन पाउडर अधिक होता है. अनजाने में पथरी का कारण बन सकते हैं. ये सप्लिमेंट्स अक्सर ‘हेल्दी’ के तौर पर बिना डॉक्टर की सलाह के मिल जाते हैं लेकिन इनका जरूरत से ज्यादा सेवन पेशाब में कैल्शियम की मात्रा बढ़ा देता है या मूत्र की रासायनिक संरचना को बदल देता है, जिससे पथरी बनने की आशंका बढ़ जाती है. यदि सप्लिमेंट्स के साथ पानी कम पिया जाए तो खतरा और भी बढ़ जाता है.
5. दूध से पथरी नहीं होती: एक आम मिथक है कि दूध पीने से किडनी स्टोन बनते हैं. जबकि सच्चाई यह है कि दूध जैसे प्राकृतिक स्रोतों से कैल्शियम का सीमित सेवन आंतों में ऑक्सलेट से बंध कर पथरी के खतरे को कम करता है. एक और भ्रम यह है कि किडनी स्टोन केवल बुज़ुर्गों या पारिवारिक इतिहास वालों को ही होता है जबकि आज की तनावपूर्ण, पानी की कमी वाली जीवनशैली में युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें