इधर भोपाल से गायब हुई कटनी की अर्चना तिवारी को पुलिस ने यूपी के लखीमपुर से बरामद कर लिया है. लेकिन चौंकाने वाली बात तो यह है कि सिविल जज की तैयारी कर रही एक वकील ने अपने ही गायब होने का प्लान बनाया. क्या है यह पूरी मिस्ट्री आपको इस रिपोर्ट में हम दिखाते हैं. अर्चना तिवारी का प्लान, पुलिस ने किया डिकोड नेपाल बॉर्डर पर मिली भोपाल की अर्चना तिवारी, शादी से बचने के लिए बनाया गायब होने का प्लान भोपाल में अर्चना तिवारी की ट्रेन से रहस्यमय तरीके से लापता होने की गुत्थी सुलझ गई है. कटनी की रहने वाली और बीते 12 दिन से लापता अर्चना तिवारी को जी आर पी ने सुरक्षित बरामद कर लिया है. पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से पकड़ा है. जो नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ इलाका है. अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल चर्च की तैयारी कर रही थी. रक्षाबंधन पर अर्चना अपने घर कटनी लौटने के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में अचानक लापता हो गई. अर्चना की आखिरी लोकेशन भोपाल स्टेशन के आसपास थी. इसके बाद पुलिस और परिवार उसकी तलाश में जुटे. लेकिन जो सच सामने आया वो चौंकाने वाला है. पुलिस के मुताबिक अर्चना के घरवाले उसकी एक पटवारी के साथ शादी करवाने का दबाव बना रहे थे और शादी से बचने के लिए अर्चना ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चलती ट्रेन से गायब होने का प्लान बनाया. अर्चना ने सोचा था. इस तरह कई लोग ट्रैन से गायब होते रहते हैं और उस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाएगा. लेकिन पुलिस ने उसे यूपी के लखीमपुर खीरी से बरामद कर लिया. वो इसने अपने इस दोस्त को जो सारांश इसका दोस्त था तो इससे बात करी. छह तारीख को ये हरदा में केस के सिलसिले में गई थी. हरदा के आसपास में वहीं पे ढाबे पे बैठ के एक तेजिंदर करके है तेजिंदर सिंह और सारांश और लड़की इन तीनों की बैठ के बात हुई वहाँ पे. इन लोगों ने प्लान किया कि किस तरीके से जो है अगर हम लोग मतलब बेसिक्ली ये छोड़ के भाग जाना है. तभी ये भी बात हुई थी कि भाग जाना है तो अभी भाग जाते हैं तो इतना सब कुछ करने की जरूरत क्या है? मगर उस टाइम पे ये बात हुआ कि ऐसा नहीं. अगर ऐसे करेंगे तो वो पता चल जाएगा. ये जो इंदौर बिलासपुर ट्रैन जा रही है, वहाँ पे हम बैठेंगे. चलती ट्रैन में से अगर चले जाएंगे तो बहुत सारी हो सकता है कि मिस्स पर्सन रिपोर्ट कायम होगा. सिविल जॅज की तैयारी कर रही अर्चना 7 अगस्त को इंदौर से कटनी जाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठी थी और भोपाल के बाद से लापता हो गई. हालांकि पुलिस ने अब अर्चना को सुरक्षित बरामद कर लिया है.
.