Last Updated:
अजवाइन भारतीय रसोई का जरूरी मसाला है, इसके बीज पेट दर्द, अपच और गैस में फायदेमंद होते हैं. पौधे की पत्तियां खांसी, जुकाम और त्वचा समस्याओं में उपयोगी हैं. घर में आसानी से उगाया जा सकता है.
हाइलाइट्स
- अजवाइन के बीज पेट दर्द और गैस में फायदेमंद हैं.
- अजवाइन की पत्तियां खांसी और जुकाम में उपयोगी हैं.
- अजवाइन का पौधा घर में आसानी से उगाया जा सकता है.
बीज वाला अजवाइन आमतौर पर सूखा और छोटा होता है और इसका स्वाद तीखा होता है. इसे तवे पर भूनकर खाने से इसका असर और बढ़ जाता है. कई लोग अजवाइन के बीजों को शहद या गुनगुने पानी के साथ लेते हैं ताकि पाचन में सुधार हो सके. दूसरी ओर, पौधे वाला अजवाइन यानी “अजवाइन के पत्ते” सांस संबंधी समस्याओं, खांसी, जुकाम जैसी समस्याओं में उपयोगी माना जाता है. इसकी पत्तियों को पानी में उबालकर भाप लेने से बंद नाक और जुकाम में राहत मिलती है. यही नहीं, इसकी पत्तियों को पीसकर बालों और स्किन पर भी लगाया जा सकता है.
कुल मिलाकर कहा जाए तो बीज और पत्तों वाला दोनों तरह का अजवाइन अपने-अपने फायदे रखते हैं. बीज वाला अजवाइन जहां पेट और पाचन से जुड़ी समस्याओं में कारगर होता है, वहीं पौधों के पत्ते खांसी, जुकाम और त्वचा की समस्याओं में फायदेमंद माने जाते हैं. आप दोनों को अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार उपयोग कर सकते हैं. साथ ही, अगर आप घर में एक छोटा हर्ब गार्डन बनाना चाहते हैं तो अजवाइन का पौधा उसमें जरूर शामिल करें, क्योंकि यह उपयोगी होने के साथ-साथ आसानी से उग भी जाता है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें