पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद, जिन्हें पाकिस्तान का विराट कोहली भी कहा जाता था. पाकिस्तानी फैंस कहते हैं कि अहमद की शक्ल कोहली से मिलती जुलती है. अक्सर उनकी तुलना भारतीय स्टार से की जाती थी. अब उन्होंने एशिया कप 2025 के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है. साथ ही अहमद ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भी भविष्यवाणी की है. बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा.
भारत-पाकिस्तान मैच पर अहमद शहजाद ने क्या कहा?
अहमद ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा, “मुझे लगता है कि कागज पर भारतीय टीम बहुत मजबूत दिखाई देती है. हाल के समय में उनका फॉर्म भी शानदार रहा है. इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तान की टीम इस समय अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. ऐसे में देखा जाए तो भारत पाकिस्तान से काफी बेहतर स्थिति में है. लेकिन जब बात भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की आती है, तो हालात बदल जाते हैं. इन मैचों में दबाव बहुत ज्यादा होता है और उस दबाव में दोनों टीमें बराबर नजर आती हैं.”
अहमद ने बताया एशिया कप 2025 का खिताब कौन जीतेगा
अहमद ने कहा, मेरे हिसाब से 50-50 रहेगा. जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो जीतने का मौका दोनों के पास बराबर होगा. मैं पाकिस्तान टीम को आल द बेस्ट कहना चाहूंगा. उम्मीद है कि इस बार पाकिस्तान सिर्फ भारत को ही नहीं हराए बल्कि एशिया कप का खिताब भी अपने नाम करे. मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान यह टूर्नामेंट जीतकर अपने फैन्स को खुशियां वापस दे, क्योंकि इस समय पाकिस्तानी फैन्स काफी निराश हैं और उनकी सबसे बड़ी चाहत है कि पाकिस्तान यह खिताब जीते.”
9 सितंबर को होगी एशिया कप 2025 की शुरुआत
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को होगी. वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी. जबकि पाकिस्तान 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को होगा. एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को होगा.
यह भी पढ़ें-
.