क्रिकेट एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसका फाइनल 28 सितंबर को होगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन बनकर इस टूर्नामेंट में खेलेगी. 10 सितंबर को पहले मैच के बाद भारत का दूसरा मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ है. एक बड़ा सवाल ये हैं कि अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा? यहां हम आपको 3 विकल्प के बारे में बता रहे हैं.
एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कब होगा? पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त के तीसरे हफ्ते में बीसीसीआई इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है, भारत ग्रुप ए में शामिल है. दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 में खेलेंगी, फिर इसकी टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल होगा.
एशिया कप में भारत के लिए कौन करेगा ओपन?
विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का ओपनिंग स्थान पक्का माना जा रहा है, उनका आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय स्तर में इस पोजीशन पर प्रदर्शन शानदार रहा है. वह अभी टी20 में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. लेकिन उनके साथ दूसरा ओपनर कौन होगा? ये तीन विकल्प मौजूद हैं.
शुभमन गिल
टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल टी20 में कुछ समय से बाहर हैं. पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल को एशिया कप के लिए टीम में जगह मिल सकती है. गिल अभिषेक के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं, ये बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों का अच्छा कॉम्बिनेशन भी होगा. गिल ने भारत के लिए 21 टी20 मैचों में 578 रन बनाए हैं, इसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं.
यशस्वी जायसवाल
रिपोर्ट्स के अनुसार यशस्वी जायसवाल को भी एशिया कप में जगह दी जा सकती है, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज शुरुआत दिलाई थी और जहां जरुरत थी वहां संभलकर खेले थे. जायसवाल भी तेज तर्रार शुरुआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने अपना आखिरी टी20 श्रीलंका के खिलाफ 2024 में खेला था. जायसवाल ने 23 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 723 रन बनाए हैं, इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.
संजू सैमसन
वर्तमान में संजू सैमसन ही अभिषेक शर्मा के साथ टी20 में पारी की शुरुआत करते हैं, दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. एशिया कप में भी ये जोड़ी देखने को मिल सकती है. सैमसन ने भारत के लिए 42 टी20 मैचों में 861 रन बनाए हैं, इसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.
.