एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी, अब 2025 में इसके 17वें संस्करण का आयोजन होने वाला है. टीम इंडिया ने कुल 8 बार एशिया कप का खिताब जीता है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड भी है. वहीं पाकिस्तान ने कुल पांच बार एशिया कप का फाइनल खेला, लेकिन उसने ट्रॉफी पर कब्जा सिर्फ 2 बार किया है. इस साल 14 सितंबर की तारीख बहुत खास होने वाली है, क्योंकि इसी दिन एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK Asia Cup) मैच खेला जाएगा. उससे पहले जानिए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड (Asia Cup IND vs PAK Head to Head Record) कैसा है?
एशिया कप: हेड टू हेड रिकॉर्ड
एशिया कप अब तक ODI और टी20 फॉर्मेट में खेला जा चुका है, जिनमें भारत और पाकिस्तान कुल 18 बार आमने-सामने आए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 10 जीत दर्ज की हैं और 6 बार उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे थे. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड 10-6 का है.
एशिया कप इतिहास में भारत की पाकिस्तान पर पहली जीत 1984 में आई, जब सुनील गावस्कर की कप्तानी में टीम इंडिया को 54 रनों से जीत मिली थी. वहीं भारत को इस टूर्नामेंट में पड़ोसी देश पर आखिरी जीत 2023 में मिली, इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को 228 रनों से ऐतिहासिक जीत मिली थी. यह एशिया कप के इतिहास में रनों के मामले में चौथी सबसे बड़ी जीत भी रही.
फाइनल में कभी नहीं भिड़े भारत-पाकिस्तान
एशिया कप को शुरू हुए 41 साल बीत चुके हैं, इस दौरान 16 बार एशियाई टीमों का यह टूर्नामेंट करवाया जा चुका है. लेकिन यह बेहद चौंकाने वाला तथ्य है कि आज तक एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने नहीं आए हैं. भारत ने 11 बार फाइनल खेला है, जिनमें 9 बार उसकी भिड़ंत श्रीलंका और 2 बार बांग्लादेश से हुई है. वहीं पाकिस्तान ने 5 बार फाइनल खेला है, जिनमें चार बार उसका सामना श्रीलंका और एक बार बांग्लादेश से हुआ है.
यह भी पढ़ें:
एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने टीम इंडिया को दे डाली धमकी; PCB डायरेक्टर बोला- हम भारत को हरा…
.