Virat Kohli vs MS Dhoni: भारत के दो महान क्रिकेटर, विराट कोहली और एमएस धोनी, न केवल अपने खेल के लिए बल्कि अपनी संपत्ति के लिए भी चर्चा में रहते हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट करियर के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट्स, बिजनेस वेंचर और इनवेस्टमेंट के जरिए करोड़ों कमाए हैं. आइए जानें 2025 में Probo के अनुसार इन दोनों की कुल संपत्ति कितनी है और कमाई के मामले में कौन सबसे आगे है?
विराट कोहली की कमाई और नेट वर्थ
विराट कोहली की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 127 मिलियन डॉलर (1,050 करोड़ रुपये) है, जो उन्हें दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक बनाती है. कोहली क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और अपने बिजनेस वेंचर से करोड़े की कमाई कर रहे हैं.
क्रिकेट से कमाई- BCCI और IPL में Royal Challengers Bangalore के साथ उनका आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट के तौर पर कोहली को भारी वेतन मिलता है.
ब्रांड एंडोर्समेंट्स- कोहली की प्यूमा, MRF, ऑडी, और बूस्ट जैसे बड़े ब्रांड के साथ करोड़ो की डील्स हैं.
बिजनेस और निवेश- Wrogn (कपड़ों का ब्रांड), Chisel Fitness (जिम चेन), One8 , Digit Insurance, Blue Tribe, और Rage Coffee जैसे स्टार्टअप्स में भी निवेश किया है.
इन सभी से विराट कोहली को कमाई के मामले में बहुत मजबूत बना दिया है. टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट के बाद भी उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.
एमएस धोनी की कमाई और नेट वर्थ
एमएस धोनी की अनुमानित संपत्ति लगभग 123 मिलियन डॉलर (1,000 करोड़ रुपये) है. धोनी ने खेल के साथ-साथ व्यवसायिक दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद भी धोनी करोड़ो की कमाई कर रहे हैं.
क्रिकेट से कमाई- आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रुप में धोनी को करोड़ो रुपये मिलते हैं.
ब्रांड एंडोर्समेंट्स- Reebok, Dream11, Indigo Paints जैसे बड़े ब्रांड के साथ उनकी ब्रांड डील्स से भी वो करोड़ो कमा रहे हैं.
बिजनेश और निवेश- SEVEN नामक लाइफस्टाइल ब्रांड, चेन्नईयन FC (फुटबॉल टीम) और SportsFit फिटनेस चेन में मालिकाना हिस्सेदारी, और अन्य निवेश से भी धोनी की कमाई करोड़ो में है.
धोनी की समझदारी और ब्रांडिंग में स्मार्ट सोच ने उन्हें खेल के बाद भी आर्थिक रूप से स्थिर रखा है.
कौन है सबसे अमीर? विराट कोहली या एमएस धोनी?
आंकड़ों के अनुसार, विराट कोहली की कुल संपत्ति एमएस धोनी से कुछ ज्यादा है. कोहली की लगातार खेल में शानदार प्रदर्शन, बड़े ब्रांड्स के साथ डील्स और स्मार्ट निवेशों ने उनकी कमाई को और भी बढ़ाया है. धोनी भी रिटायरमेंट के बाद लोकप्रिय और वित्तीय रूप से बहुत मजबूत हैं, लेकिन कमाई के मामले में कोहली की पॉपुलेरिटी ने उन्हें सबसे अमीर क्रिकेटर बना दिया है.
विराट कोहली की संपत्ति- 127 मिलियन डॉलर(1,050 करोड़ रुपये)
एमएस धोनी की संपत्ति– 123 मिलियन डॉलर (1,000 करोड़ रुपये)
.