ODI Records: क्रिकेट के इतिहास में कुछ बल्लेबाजों ने एक ही टीम के खिलाफ लगातार शानदार प्रदर्शन करके अपनी खास पहचान बनाई है. आज हम बात करेंगे ऐसे टॉप 5 खिलाड़ियों की जिन्होंने एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं. इस लिस्ट में एक खास बात यह है कि इसमे एक खिलाड़ी का नाम तीन बार शामिल है, जो उनकी बल्लेबाजी की निरंतरता और दबाव में खेलने की क्षमता को दर्शाता है. ये नाम कोई और नहीं विराट कोहली का है, जिन्होंने श्रीलंका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ कई शतक जमाए हैं. आइए जानते हैं वे पांच बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है.
विराट कोहली (भारत) — श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक
विराट कोहली ने 2008 से 2024 तक श्रीलंका के खिलाफ 56 मैचों में 10 शतक बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 166 रन का था और उनका औसत 60.27 रहा. कोहली ने इस दौरान कुल 2652 रन बनाए, जिसमे से वे कई बार नाबाद रहे. उनका स्ट्राइक रेट 93.67 का था.
विराट कोहली (भारत) — वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी कोहली का ही नाम आता है. उन्होंने 2009 से 2023 तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 मैचों में 9 शतक लगाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 157 रन का था और उनका औसत 66.50 का. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 2261 रन बनाए, जो दर्शाता है कि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहद प्रभावी रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 96.95 तक पहुंच गया था.
सचिन तेंदुलकर (भारत) — ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 1991 से 2012 तक ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 71 मैचों में 9 शतक लगाए थे. उनका उच्चतम स्कोर 175 रन रहा. तेंदुलकर ने 44.59 के औसत से कुल 3077 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 84.71 का था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा से शानदार रहा है.
रोहित शर्मा (भारत) — ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक
नंबर 4 पर नाम आता है “हिटमैन” रोहित शर्मा का, जिन्होंने 2007 से 2025 तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 मैचों में 8 शतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 209 रन का है. कुल 2407 रन बनाने के साथ उनका औसत 57.30 और स्ट्राइक रेट 96.01 का था. रोहित ने कई बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को अपने नाम किया है.
विराट कोहली (भारत) — ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक
कोहली ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 मैचों में 8 शतक लगा चुके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 रन का था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 93.69 के स्ट्राइक रेट के साथ 2451 रन बनाए हैं. उनका औसत 54.46 का था. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी लगातार धमाकेदार प्रदर्शन करते रहे हैं.
.