कौन है किम जोंग उन की बेटी, जिसे अमेरिकी अखबार मान रहा है उनका उत्तराधिकारी 

Last Updated:

Kim Preparing Daughter as Next Leader: किम जोंग-उन अपनी बेटी जिम जू ए को उत्तराधिकारी बनाने की तैयारी कर रहे हैं. न्यूयार्क टाइम्स ने यह आकलन किया है. जू ए को देश में ‘मार्गदर्शक महान व्यक्ति’ कहा जा रहा है.

कौन है किम जोंग उन की बेटी, जिसे अमेरिकी अखबार मान रहा है उनका उत्तराधिकारी  9 फरवरी, 2024 को जारी की गई इस तस्वीर में किम जोंग उन और उनकी बेटी किम जू ए, प्योंगयांग में कोरियाई पीपुल्स आर्मी की स्थापना की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर खड़े हैं.
Kim Preparing Daughter as Next Leader: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन अपनी बेटी किम जू ए को अपना उत्तराधिकारी बनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. यह आकलन अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने किया है. दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) के प्रमुख चुने गए चो ताए-योंग भी न्यूयार्क टाइम्स से सहमत हैं. हालांकि उत्तराधिकारी का चयन अभी फाइनल नहीं है. किम जू ए की उम्र की सार्वजनिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन उन्हें कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपने पिता के साथ देखा गया है. जिससे यह अटकलें लगायी जा रही हैं कि उन्हें देश का नेतृत्व करने के लिए किम परिवार की चौथी पीढ़ी के रूप में चुना गया है. 

किम जोंग-उन ने नवंबर 2022 में अपनी बेटी को दुनिया के सामने स्नेह और धमकी भरे अंदाज में पेश किया था. वह एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के सामने उसका हाथ थामे हुए थे. तब से सरकारी मीडिया ने किम जू ए को उनके पिता, उत्तर कोरिया के नेता के बगल में ज्यादा से ज्यादा प्रमुखता से दिखाया है. अब उन्हें ‘मार्गदर्शक महान व्यक्ति’ के रूप में सराहा जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह इस बात का संकेत है कि शायद उन्हें एक दिन दुनिया में अलग-थलग, परमाणु-सम्पन्न देश की बागडोर संभालने के लिए तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- क्यों रूस ने बेच दिया अलास्का, जिसने अमेरिका को कर दिया मालामाल, जानें कैसे हुई डील 

‘सबसे प्यारी’ बेटी
उत्तर कोरिया में जू ए के पास कोई ज्ञात आधिकारिक उपाधि नहीं है. बाहरी दुनिया ने कभी उनकी आवाज नहीं सुनी. उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने उनका नाम तक नहीं लिया है, बल्कि उन्हें सिर्फ अपने नेता की ‘सबसे प्यारी’, ‘सम्मानित’ या ‘प्यारी’ बेटी बताया है. लेकिन खुफिया अधिकारी और एनालिस्ट उन्हें अपने पिता की सबसे संभावित उत्तराधिकारी मानते हैं. माना जाता है कि वह सिर्फ 12 साल की हैं. तीन साल पहले उनके पदार्पण के बाद से जू ए की सार्वजनिक प्रस्तुतियों का अध्ययन किया. ताकि यह पता लगाया जा सके कि कैसे वह अपने पिता की एक शर्मीली लड़की से एक संतुलित सार्वजनिक हस्ती बन गई है जो उनके साथ मंच साझा करती हैं.

अपनी बेटी जू ए के साथ उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन. फोटोः एपी
ये भी पढ़ें- Maharani Mahansar Shahi Gulab: गुलाब से बनी वो शराब, जिसे पीते थे राजा-महाराजा… स्वाद ऐसा कि दिल में उतर जाए

सेना की वफादारी
जू ए अपने पिता के साथ घरेलू फोटोग्राफी और कुछ राजनयिक स्वागत समारोहों में दिखाई दी हैं. लेकिन सबसे ज्यादा असर सैन्य क्षेत्रों में उनकी मौजूदगी से पड़ सकता है. यह पहला क्षेत्र था जहां किम ने अपने पिता की मृत्यु के बाद अपनी शक्ति को मजबूत किया. किम जोंग-उन जब कुछ सैन्य अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं तब किम जूृ ए उनके बगल में हैं. जू ए कुछ मिसाइलों के सामने अपने पिता के बगल में खड़ी हैं. जू ए सुन रही हैं कि उनके पिता कुछ अधिकारियों से बात कर रहे हैं. विश्लेषकों का कहना है कि वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने जू ए के प्रति वफादारी का प्रदर्शन किया है. 2023 में एक सैन्य परेड में एक शीर्ष जनरल को उनके सामने घुटने टेकते देखा गया. यह सम्मान का एक ऐसा संकेत था जो कभी उनके पिता के लिए आरक्षित था.

ये भी पढ़ें- Explainer: ट्रंप-पुतिन बैठक के लिए अलास्का को ही क्यों चुना गया, किन कानूनी मुद्दों से बचने की कोशिश

सिर्फ जू ए सामने आयीं
दक्षिण कोरियाई खुफिया अधिकारियों का मानना है कि किम के दो बच्चे होने की संभावना है. ऐसी भी अपुष्ट खबरें हैं कि उनका तीसरा बच्चा भी हो सकता है. लेकिन केवल जू ए ही सार्वजनिक रूप से सामने आयी हैं. अगर वह अपने पिता की उत्तराधिकारी बनती हैं, तो वह उत्तर कोरिया के घोर पितृसत्तात्मक और अत्यधिक सैन्यीकृत समाज और दुनिया की सबसे नई परमाणु शक्ति पर शासन करने वाली पहली महिला बनने की कतार में होंगी. 

ये भी पढ़ें- Explainer: असम में मुस्लिम पहचान पर विवाद, कौन हैं यहां के मूलनिवासी मुसलमान, कौन हैं बाहरी

उत्तराधिकारी की तैयारी क्यों
किम सिर्फ 41 साल के हैं, लेकिन उनके उत्तराधिकारी की तैयारी वाजिब है. दक्षिण कोरियाई खुफ़िया अधिकारियों के अनुसार, उनके परिवार में हृदय रोग का इतिहास रहा है. उनकी लंबाई लगभग 5 फुट 7 इंच और वजन लगभग 130 किलो है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी कुछ आदतें स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हैं. जिनमें लगातार सिगरेट पीना, बहुत ज्यादा शराब पीना और खाना. किम अक्सर सुबह जल्दी उठकर इंटरनेट पर सर्फिंग करते हैं. उन्हें हथियारों से जुड़ी वेबसाइटें ब्राउज करना पसंद है. किम के दादा किम इल सुंग द्वितीय विश्व युद्ध के बाद उभरकर देश के संस्थापक बने और उनके पिता किम जोंग इल ने 2011 में अपनी मृत्यु तक शासन किया.

homeknowledge

कौन है किम जोंग उन की बेटी, जिसे अमेरिकी अखबार मान रहा है उनका उत्तराधिकारी 

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *