टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में कौन है नंबर-1 ऑलराउंडर? देखें ICC रैंकिंग में किसकी बादशाहत

ICC Rankings In Test, ODI And T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है और एशिया कप की शुरुआत सितंबर में होने जा रही है. इससे पहले आईसीसी की ताजा रैंकिंग्स सामने आई है. भारत-इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया, इसका इनाम उनकी आईसीसी रैंकिंग में देखने को मिला. टेस्ट, वनडे और टी20 में नंबर वन ऑलराउंर के नाम जानिए.

टेस्ट में नंबर वन ऑलराउंडर

ICC टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर वन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं. जडेजा काफी समय से इस पहले नंबर पर हैं और इंग्लैंड सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने की वजह से वो अभी भी नंबर वन हैं. भारत का ये धाकड़ ऑलराउंडर 405 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन पर हैं.

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से बेहतर प्रदर्शन किया. इस सीरीज में जडेजा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर रहे. जडेजा ने पांच मैचों की सीरीज में 516 रन बनाए. जडेजा 10 पारियों में चार बार तो नॉट आउट लौटे. जडेजा टेस्ट में अब तक 85 मैचों में 3,886 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 175 नॉट आउट है. वहीं जडेजा टेस्ट में अब तक 330 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

ODI में नंबर वन ऑलराउंडर

वनडे इंटरनेशनल में नंबर वन ऑलराउंडर अफगानिस्तान के खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई हैं, ये वनडे में296 रेटिंग पॉइंट्स के नंबर वन प्लेयर हैं. वनडे की आईसीसी रैंकिंग्स में रवींद्र जडेजा 220 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर हैं. वनडे ऑलराउंडर की टॉप 10 लिस्ट में जडेजा इकलौते भारतीय हैं.

T20 में कौन है बादशाह?

आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में नंबर वन ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या हैं. पांड्या इस लिस्ट में 252 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन बने हुए हैं. इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों में 11वें नंबर पर 161 रेटिंग पॉइंट्स के साथ अक्षर पटेल हैं. वहीं 14वें नंबर पर 148 रेटिंग पॉइंट्स के साथ अभिषेक शर्मा हैं.

यह भी पढे़ें

‘शुभमन गिल होंगे नए ODI कप्तान, रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए तैयार’, पूर्व भारतीय क्रिकेटर के दावे से मची खलबली

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *