Brown Eggs or White Eggs: आजकल बाजार में सफेद और ब्राउन दो तरह के अंडे आ रहे हैं. दोनों की कीमत भी अलग है. ऐसे में दोनों की पौष्टिकता को भी अलग-अलग आंका जा रहा है. लेकिन, असलियत क्या है इसका भ्रम आपको जरूर दूर कर लेना चाहिए. अगर आप भी इसी को सच मानते आ रहे हैं, तो आपको बता दूं कि, अंडा ऐसी चीज है, जिसमें हर तरह के पौष्टिक तत्व होते हैं इसलिए इसे संपूर्ण पोषक का खजाना माना जाता है. रही बात, व्हाइट और ब्राउन अंडे की तो एक्सपर्ट से जान लीजिए. अब सवाल है कि आखिर व्हाइट या ब्राउन कौन सा अंडा बेहतर है? दोनों की कीमतों में अंतर क्यों? जानिए किस Egg से कितनी मिलेगी पौष्टिकता? इस बारे में News18 को बता रही हैं डाइट फॉर डिलाइट क्लीनिक नोएडा की डाइटिशियन खुशबू शर्मा-
ब्राउन अंडा और सफेद अंडा में क्या है अंतर?
एक्सपर्ट के मुताबिक, अंडे में हर तरह के पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं. इसमें प्रोटीन, विटामिन और मिनिरल्स भरपूर होते हैं. रही बात ब्राउन अंडा और सफेद अंडा में अंतर की. तो बता दें दोनों अंडों में कोई खास अंतर नहीं होता है. प्रोटीन और मिनरल दोनों में सेम होते हैं. लेकिन, जो मुर्गियां खुले में घूमती हैं उनके अंडों में विटामिन डी अधिक होता है. क्योंकि उनको फॉर्म में रहने वाली मुर्गियों की तुलना में सनलाइट अधिक मिलती है.
दोनों अंडों के रंग अलग क्यों होते हैं? व्हाइट और ब्राउन अंडा दोनों को देने वाली मुर्गियों के ब्रीड में अंतर है. जो मुर्गी सफेद अंडे देती है उसके पंख आमतौर पर सफेद रंग के होते हैं और उसकी कान की झिल्ली भी सफेद रंग की होती है. वहीं. जो मुर्गियां लाल रंग की होती है यानी जिसके पंख और ईयरलोब्स लाल रंग के होते हैं, वे ब्राउन अंडे देती है.
ब्राउन अंडे महंगे क्यों होते हैं?
डाइटिशियन के मुताबिक, ब्राउन अंडे महंगे होने के दो कारण हैं. पहला यह कि ब्राउन अंडे बाजार में कम मिलते हैं. इसलिए बाजार में उनकी कीमत ज्यादा है. दूसरा, जो मुर्गियां ब्राउन अंडे देती हैं उनको ज्यादा खाना खिलाना पड़ता है. इसलिए प्राइज को अधिक होगी ही.
व्हाइट और ब्राउन दोनों में बेहतर कौन
दोनों अंडों में कोई खास अंतर नहीं होता है. पर हां… साइज मेटर जरूर करता है. एक अंडे में चाहे वह ब्राउन हो या सफेद, जो नॉर्मल से बड़े अंडे होते हैं उनमें 90 कैलोरी होता है और 8 ग्राम प्रोटीन होता है. वहीं, जो नॉर्मल अंडे होते हैं उनमें 60 कैलोरी होती है और 6 ग्राम प्रोटीन होता है.
सफेद और ब्राउन अंडे में कितनी पौष्टिकता होती?
डाइटिशियन के मुताबिक, कुछ लोग सोचते हैं कि ब्राउन अंडे में ज्यादा पौष्टिकता होती है लेकिन यह मिथ के सिवा कुछ नहीं है. अंडे में कितनी पौष्टिकता होगी यह अंडे के कलर पर नहीं बल्कि मुर्गियों की डाइट पर निर्भर करता है. उदाहरण के लिए अगर मुर्गियों की डाइट में घास, अलसी के बीज आदि ज्यादा हैं तो इसमें बनने वाले अंडे में ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन डी और एंटीऑक्सीडेंट्स भी ज्यादा होंगे.