वो महिला कौन है, जिसने पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली पर रेप का आरोप लगाया है. इसके साथ 5 बड़े सवाल और उठे कि क्या वह क्रिकेटर को पहले से जानती थी या उनकी दोस्त थी. बता दें कि 37 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके 24 वर्षीय हैदर अली पाकिस्तान की ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए हैं, यहीं से उन्हें ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने गिरफ्तार किया.
हैदर अली पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला कौन है? उसकी उम्र क्या है?
ये इस केस में सबसे बड़ा सवाल है, क्योंकि 24 वर्षीय क्रिकेटर पर अगर आरोप लगाने वाली महिला की उम्र 16 साल से कम हुई तो वह बुरे फंस जाएंगे. वैसे महिला की उम्र को लेकर अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संभावना बहुत कम है कि उनकी उम्र 16 या इससे कम होगी.
हैदर अली क्या महिला को पहले से जानते थे?
दूसरा बड़ा सवाल ये हैं कि क्या हैदर अली उस महिला को पहले से जानते थे, जिसने उन पर रेप के आरोप लगाए हैं. क्या वह पाकिस्तानी क्रिकेटर की दोस्त थी या स्टाफ की कोई महिला? क्या वह हैदर अली की गर्लफ्रेंड थी? कई बार देखा गया है कि इस तरह के आरोप लगाने वाली महिला आरोपी को पहले से जानती थी, या उसकी दोस्त थी. अगर अली को महिला पहले से जानती थी तो उनकी दोस्ती कैसे हुई, अगर नहीं तो फिर दोनों कहां और क्यों मिले थे.
हैदर अली पर आरोप लगाने वाली पाकिस्तानी थी या इंग्लैंड की निवासी?
पाकिस्तानी क्रिकेटर पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला किस देश की थी, क्या वह पाकिस्तान की ही थी या इंग्लैंड की रहने वाली थी या किसी अन्य देश की?
हैदर अली के खिलाफ महिला ने शिकायत में क्या कुछ लिखवाया?
ये भी एक बड़ा सवाल है कि रेप के आरोपों के साथ महिला ने अपनी शिकायत में और क्या कुछ कहा है. क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली ने महिला के साथ मारपीट भी की? क्योंकि अगर जबरन उन्होंने महिला के साथ कुछ किया है तो इसकी संभावना बढ़ जाती है. या महिला को नशीला पदार्थ देकर उनके साथ ऐसा घिनौना काम किया गया.
हैदर अली को न्यूनतम कितने साल की जेल होगी?
lawtonslaw वेबसाइट के अनुसार इंग्लैंड में रेप के दोषी को 4 साल से 19 साल तक की सजा हो सकती है. अगर हैदर अली दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें कम से कम 4 साल की सजा तो होगी ही, हालांकि ये सबसे कम सजा है और ऐसा बहुत कम दोषियों के साथ किया गया है. बड़ी बात ये होगी कि महिला के पास कितने पुख्ता सबूत हैं.
.