रोजाना कौन सा पानी पीना है बेहतर? सादा, इलेक्ट्रोलाइट, नमक वाला या डिटॉक्स, जानें फायदे

Last Updated:

हमारे शरीर का 70% हिस्सा पानी है और हेल्दी रहने के लिए सही मात्रा में पानी पीना जरूरी है. सादा पानी सबसे अच्छा है, जबकि इलेक्ट्रोलाइट वॉटर, नमक वाला पानी और डिटॉक्स वॉटर विशेष जरूरतों में फायदेमंद हैं.

रोजाना कौन सा पानी पीना है बेहतर? सादा, इलेक्ट्रोलाइट, नमक वाला या डिटॉक्स

हमारे शरीर का लगभग 70% हिस्सा पानी से बना है और हेल्दी रहने के लिए सही मात्रा में पानी पीना जरूरी है.लेकिन आजकल मार्केट में कई तरह के पानी उपलब्ध हैं जैसे सादा पानी (Plain Water), इलेक्ट्रोलाइट वॉटर (Electrolyte Water), नमक मिला पानी (Salt Water) और डिटॉक्स वॉटर (Detox Water).ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर रोजाना किस तरह का पानी पीना सबसे सही है? आइए जानते हैं हर पानी का असर और किसे चुनना चाहिए.

सादा पानी शरीर को हाइड्रेटेड रखने का सबसे आसान और नेचुरल तरीका है.यह पाचन को सही रखता है, कब्ज की समस्या को कम करता है और शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने में मदद करता है.डॉक्टर भी मानते हैं कि रोजाना 7-8 गिलास सादा पानी पीना जरूरी है.यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है और त्वचा को ग्लोइंग बनाए रखता है.सबसे खास बात यह है कि इसे हर उम्र का इंसान आसानी से पी सकता है और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते.

इलेक्ट्रोलाइट वॉटर एनर्जी और बैलेंस के लिए

जब शरीर से ज्यादा पसीना निकलता है, जैसे वर्कआउट, धूप में काम करना या डिहाइड्रेशन की स्थिति में, तब सिर्फ सादा पानी काफी नहीं होता.ऐसे समय पर इलेक्ट्रोलाइट वॉटर काम आता है.इसमें सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स होते हैं जो शरीर का बैलेंस बनाए रखते हैं. यह थकान को कम करता है और शरीर को तुरंत एनर्जी देता है. हालांकि, नॉर्मल स्थिति में रोजाना इलेक्ट्रोलाइट वॉटर पीने की जरूरत नहीं है.

नमक वाला पानी खास जरूरतों में फायदेमंद

नमक मिले पानी को अक्सर ORS solution की तरह डिहाइड्रेशन या उल्टी-दस्त में इस्तेमाल किया जाता है.इसमें सोडियम और ग्लूकोज होता है जो शरीर में पानी की कमी को तुरंत पूरा करता है. लेकिन इसे रोजाना पीना ठीक नहीं है क्योंकि ज्यादा नमक से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और किडनी पर असर पड़ सकता है. इसे सिर्फ मेडिकल जरूरत या डॉक्टर की सलाह पर ही पिया जाना चाहिए.

डिटॉक्स वॉटर टॉक्सिन बाहर करने में मददगार

डिटॉक्स वॉटर आजकल काफी पॉपुलर है, जिसमें नींबू, खीरा, पुदीना या अदरक जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स मिलाए जाते हैं. यह शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने, मेटाबॉलिज्म बढ़ाने और वजन घटाने में मदद करता है. साथ ही, इसमें विटामिन और मिनरल्स भी मिल जाते हैं जो हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं. हालांकि, डिटॉक्स वॉटर को भी संतुलित मात्रा में ही पीना चाहिए.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रोजाना कौन सा पानी पीना है बेहतर? सादा, इलेक्ट्रोलाइट, नमक वाला या डिटॉक्स

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *