Last Updated:
Mosquito Repellent Cream: मच्छर भगाने वाली क्रीम कई बार स्किन, सांस या नर्वस सिस्टम पर बुरा असर डाल सकती है. छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और एलर्जी वाले लोगों को इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
हाइलाइट्स
- छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को क्रीम से बचना चाहिए.
- स्किन एलर्जी वाले लोग मच्छर वाली क्रीम का उपयोग न करें.
- क्रीम का ज्यादा यूज करने से खुजली, जलन, रैशेज हो जाते हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो मच्छर भगाने वाली अधिकतर क्रीम्स आमतौर पर सुरक्षित होती हैं और इनका इस्तेमाल करने से कोई नुकसान नहीं होता है. हालांकि कुछ लोगों के लिए इनका इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है. 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं, स्किन एलर्जी से जूझ रहे लोग और सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को इन क्रीम्स का उपयोग करने से बचना चाहिए. छोटे बच्चों की त्वचा पतली और नाजुक होती है, जिससे केमिकल्स शरीर में तेजी से घुस सकते हैं और नुकसान पहुंचा सकते हैं.
अगर आपको मच्छरों से बचाव की जरूरत है और बाजार में मिलने वाली मॉस्किटो रिपेलेंट क्रीम इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू नुस्खे अपनाए जा सकते हैं. आप मच्छरों से बचने के लिए नीम का तेल, नीलगिरी का तेल, लेमन ग्रास ऑयल जैसे विकल्प चुन सकते हैं. इसके अलावा सोते वक्त मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, ताकि मच्छरों से बचाव हो सकते हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिक रिपेलेंट्स या वेपोराइजर भी सुरक्षित विकल्प हैं. अगर मच्छर भगाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करना ही है, तो इसे खुली त्वचा पर हल्के रूप में लगाएं. आंख, मुंह और नाक के आसपास न लगाएं और बाद में इसे अच्छी तरह धोकर साफ कर लें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.