एक टेस्ट मैच में किस बॉलर ने 20 विकेट लिए हैं? एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

क्रिकेट के खेल में जैसे बल्लेबाज के लिए सेंचुरी लगाना मुश्किल होता है, वैसे ही गेंदबाज के लिए 5-विकेट हॉल प्राप्त करना. वनडे और टी20 मैच को सिर्फ 10 विकेट लेकर जीता जा सकता है, लेकिन टेस्ट मैच में 2 पारियां होती हैं. इन्हीं 2 पारियों के कारण एक ही गेंदबाज टेस्ट मैच में 20 विकेट चटका सकता है. लेकिन क्या टेस्ट क्रिकेट में कभी ऐसा हुआ है, जब किसी बॉलर ने एक ही मैच में 20 विकेट चटका लिए हों? यहां देखिए एक ही टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट.

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक कोई भी गेंदबाज एक मैच में पूरे 20 विकेट नहीं ले पाया है, लेकिन इंग्लैंड के जिम चार्ल्स लेकर (जिम लेकर) ने 19 विकेट लिए थे. यह रिकॉर्ड पिछले 69 सालों से उन्हीं के नाम है, जेम्स ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 19 विकेट लिए थे. उन्होंने पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सारे 10 बल्लेबाजों को आउट किया था. उनसे पहले एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही सिडनी बार्न्स के नाम था, जिन्होंने 1913 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक ही मैच में 17 विकेट लिए थे.

इस लिस्ट में भारत के नरेंद्र हिरवानी तीसरे नंबर पर हैं. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के रॉबर्ट आर्नोल्ड मासी और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन एक ही टेस्ट मैच में 16- विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.

  • जिम लेकर (इंग्लैंड)- 20 विकेट
  • सिडनी बार्न्स (इंग्लैंड) – 17 विकेट
  • नरेंद्र हिरवानी (भारत) – 16 विकेट
  • रॉबर्ट आर्नोल्ड मासी (ऑस्ट्रेलिया) – 16 विकेट
  • मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 16 विकेट

एक टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

एक ही टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट नरेंद्र हिरवानी के नाम हैं, उन्होंने 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 विकेट लिए थे. उस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने आठ-आठ विकेट लिए थे. उनके बाद भारतीयों की लिस्ट में हरभजन सिंह का नाम आता है, जिन्होंने एक ही मैच में 15 विकेट लेने का कारनामा किया है. अनिल कुंबले ने 14, वीनू मांकड़ और जवागल श्रीनाथ एक ही मैच में 13-13 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.

  • नरेंद्र हिरवानी – 16 विकेट
  • हरभजन सिंह – 15 विकेट
  • अनिल कुंबले – 14 विकेट
  • वीनू मांकड़ – 13 विकेट
  • जवागल श्रीनाथ – 13 विकेट

यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड में आया वैभव सूर्यवंशी जैसा बल्लेबाज, 15 साल की उम्र में जड़ा दोहरा शतक; 33 बाउंड्री लगाकर किया सबको हैरान

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *