चेहरे पर नींबू लगाना चाहिए या नहीं? अगर आप भी करते हैं ऐसा, तो जरूर पढ़ें यह खबर, वरना…

Last Updated:

How Lemon Affects Your Skin: नींबू चेहरे के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन इसे स्किन पर सीधे नहीं लगाना चाहिए. सही तरीके से स्किन पर नींबू लगाने से त्वचा चमकदार बन सकती है. हालांकि सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.

सेंसिटिव स्किन वालों को चेहरे पर सीधे नींबू नहीं लगाना चाहिए.

हाइलाइट्स

  • नींबू को सीधे चेहरे पर लगाने से बचने की जरूरत है.
  • नींबू को शहद, दही या एलोवेरा के साथ मिलाकर लगाएं.
  • सेंसिटिव स्किन वाले लोग नींबू का उपयोग न करें.
Lemon for Skin Care: नींबू विटामिन C से भरपूर होता है, जिसकी वजह से इसे स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाए रखने के लिए नींबू को डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. हालांकि नींबू का रस स्किन को बेदाग बनाने के लिए घरेलू नुस्खों में जमकर प्रयोग किया जाता है. नींबू के रस को चेहरे की झाइयों, दाग-धब्बों और मुंहासों के लिए एक नेचुरल उपाय माना जाता है. नींबू में विटामिन C, साइट्रिक एसिड और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो त्वचा को चमकदार बनाने और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं. हालांकि नींबू को डायरेक्ट स्किन पर लगाना नुकसानदायक हो सकता है. आइए जानते हैं कि कि चेहरे पर नींबू कैसे लगाना चाहिए.

कई रिसर्च बताती हैं कि नींबू में मौजूद विटामिन C त्वचा की कोलेजन निर्माण प्रक्रिया को बढ़ावा देता है, जिससे त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग बनती है. साइट्रिक एसिड स्किन की डेड सेल्स को हटाकर साफ करता है. नींबू के एंटीसेप्टिक गुण मुंहासों और बैक्टीरियल संक्रमण को कम करने में मदद करते हैं. नींबू सही तरीके से उपयोग किया जाए तो स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है. नींबू के फायदे तो बहुत हैं, लेकिन सीधे और ज्यादा मात्रा में चेहरे पर नींबू लगाने से त्वचा पर जलन, लालिमा और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं. नींबू में साइट्रिक एसिड की मौजूदगी त्वचा को संवेदनशील बना सकती है.

जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है, उन्हें नींबू का रस सीधे स्किन पर लगाने से बचना चाहिए. नींबू लगाने के बाद धूप में बाहर जाने से भी बचना चाहिए. अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है या आपको एलर्जी की समस्या है, तो चेहरे पर नींबू लगाने से बचना चाहिए. जिन लोगों की स्किन पहले से ड्राई हो, तो उन्हें भी नींबू का यूज करने से बचना चाहिए. बच्चों और स्किन प्रॉब्लम्स से जूझ रहे लोगों को स्किन पर नींबू लगाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

अब सवाल है कि नींबू को चेहरे पर कैसे लगाना चाहिए? जानकारों की मानें तो नींबू को सीधे चेहरे पर लगाने के बजाय आप इसे अन्य नेचुरल चीजों जैसे शहद, दही या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर स्किन पर लगाना चाहिए. यह मिश्रण त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना पोषण देगा. नींबू लगाने के बाद कम से कम 15-20 मिनट तक धूप से बचें और चेहरे को अच्छी तरह धो लें. अगर जलन या खुजली हो तो तुरंत इस्तेमाल बंद कर दें और डॉक्टर से मिलें. नींबू का फेस पर इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है, लेकिन हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं है. बिना समझे इसका इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान हो सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

चेहरे पर नींबू लगाना चाहिए या नहीं? अगर आप भी करते हैं ऐसा, जरूर पढ़ें यह खबर

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *