स्क्रीन बदलना हो, कैमरा ठीक कराना हो या बैटरी, इस एक दिन फ्री में फोन केयर करेगी ये कंपनी, नोट कीजिए तारीख

अगर आपका ओप्पो फोन खराब हो गया है और आप रिपेयर कराने के लिए सही मौके का इंतजार कर रहे हैं, तो अब आपका इंतजार खत्म हो सकता है. ओप्पो ने अपने यूज़र्स के लिए एक खास ऑफर का ऐलान किया है, जिसके तहत 11 अगस्त को देशभर के सभी ओप्पो सर्विस सेंटर में फोन रिपेयर पर भारी छूट मिलेगी. इस दिन यूज़र्स अपने फोन का स्क्रीन, कैमरा, बैक कवर या मेनबोर्ड कम कीमत में बदलवा सकेंगे.

ओप्पो का ये ऑफर भारत के 570 से ज्यादा सर्विस सेंटर्स पर उपलब्ध रहेगा. खास बात यह है कि रिपेयर के साथ-साथ कंपनी कई फ्री सेवाएं भी देगी, जिनमें प्रोटेक्टिव फिल्म, बैक कवर, फोन सैनिटाइजेशन और सॉफ्टवेयर अपग्रेड शामिल हैं. यानी आपको सिर्फ रिपेयर ही नहीं, बल्कि फोन की केयर भी बिल्कुल फ्री मिलेगी.

कैमरा रिपेयर पर भी आपको खास डिस्काउंट मिलेगा, जिससे रिपेयर का खर्च काफी कम हो जाएगा. ये ऑफर ओप्पो के सभी मॉडल्स पर लागू होगा, जिनमें Reno सीरीज, A सीरीज, K सीरीज, F सीरीज और Find सीरीज शामिल हैं. चाहे आपका फोन पुराना हो या नया, अगर वह इन सीरीज में आता है, तो आप इस सर्विस डे का फायदा उठा सकते हैं.

11 तारीख को सर्विस डे मनाता है Oppo
ओप्पो का कहना है कि वह हर महीने की 11 तारीख को सर्विस डे मनाता है, ताकि यूज़र्स को फोन रिपेयर पर बेहतर सुविधा और किफायती दाम मिल सकें. इस पहल का मकसद है कि यूज़र्स को ब्रांडेड सर्विस सेंटर से ओरिजिनल पार्ट्स के साथ फोन की मरम्मत कराई जा सके, ताकि फोन की परफॉर्मेंस और लाइफ बेहतर बनी रहे.

यानी, अगर आपका फोन गिरने की वजह से स्क्रीन टूट गई है, कैमरा काम नहीं कर रहा, बैक कवर क्रैक हो गया है, या फोन की परफॉर्मेंस धीमी हो गई है, तो 11 अगस्त को आपके पास इसे ठीक कराने का सुनहरा मौका है. इस दिन न सिर्फ रिपेयर सस्ते में होगा, बल्कि फोन की पूरी सर्विस भी मुफ्त में मिलेगी.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *