Last Updated:
Chest Hair Removal Tips: अधिकतर पुरुषों की छाती पर बाल होते हैं और कई लोग इन्हें बार-बार साफ करते हैं. अब सवाल है कि क्या पुरुषों को छाती के बाल हटाने चाहिए या नहीं? इस बारे में कुछ फैक्ट जानकर आप हैरान रह जाएं…और पढ़ें

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो तमाम युवा अपनी बॉडी को दिखाने के लिए छाती के बाल हटाना पसंद करते हैं. खासकर जिम जाने वाले, बॉडी बिल्डर या मॉडलिंग करने वाले लोग क्लीन चेस्ट को आकर्षक मानते हैं. बाल हटाने से त्वचा साफ-सुथरी दिखती है और पसीने की बदबू को कम किया जा सकता है. इसके अलावा अगर आपको अधिक पसीना आता है या बालों में खुजली होती है, तो बाल हटाना एक राहत भरा कदम हो सकता है. हालांकि पुरुषों की छाती के बाल त्वचा की एक परत की तरह काम करते हैं, जो धूल-मिट्टी और बैक्टीरिया से रक्षा कर सकते हैं. बालों को न हटाने से रैशेज, जलन या इनग्रोन हेयर जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है, जो अक्सर वैक्सिंग या शेविंग के बाद होती हैं.
डॉक्टर्स की मानें तो छाती के बाल हटाना या न हटाना पूरी तरह लोगों की मर्जी होती है. इसका स्वास्थ्य पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ता है. अगर आप सावधानी से छाती के बाल साफ करते हैं, तो इससे सेहत को नुकसान नहीं होता है. हालांकि अगर गलत तरीके से ये बाल रिमूव करेंगे, तो त्वचा पर बार-बार जलन, दाने या एलर्जी होती है. अगर आप चेस्ट हेयर हटाने के बाद किसी तरह की परेशानी महसूस करते हैं, तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें