चाहे बारिश हो या तूफान! लोहे का गेट बनेगा फौलाद…ट्राई करें मोबिल का ये धांसू ट्रिक

Last Updated:

Monsoon Tips : बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, इस मौसम में घर के दरवाजों पर जंग लगने की आशंका बढ़ जाती है, क्योंकि इस मौसम में गेट सबसे ज्यादा पानी के संपर्क में रहती है। लेकिन, कुछ उपाय करके आप गेट को जंग लगने …और पढ़ें

सुल्तानपुर : बारिश का मौसम चल रहा है. आमतौर पर बारिश के मौसम में घरों के मेन गेट पर पानी पड़ने की वजह से जंग लग जाता है. जिससे गेट धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है. अगर आपके भी गेट में जंग लग चुका है या आपने नया गेट लगाया है और आप उसकी सुरक्षा करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पेंट का बजट नहीं है तो ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे उपाय के बारे में जिसका प्रयोग कर आप अपने लोहे के गेट की सुरक्षा आसानी से कर सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं जले हुए काले मोबिल के बारे में. ऐसे में एक आसान और देसी तरीका अपनाकर आप अपने गेट को सुरक्षित रख सकते हैं.

बारिश में पानी और मिट्टी गेट के निचले हिस्से पर जम जाती है। जब यह सूखती है, तो वहीं से जंग लगना शुरू हो जाता है और धीरे-धीरे गेट कमजोर पड़ने लगता है. लगातार नमी, पानी और कीचड़ गेट पर जंग लगने का कारण बन सकते हैं. जंग गेट का लुक को तो खराब करती ही है, साथ ही आपके लिए खर्चा भी बढ़ाती है. लेकिन, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान तरीकों से आप घर के लोहे के दरवाजों को जंग से बचा सकते हैं और उसे लंबे समय तक नया रख सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपको क्या करना चाहिए.

अपनाएं ये देशी तरीका 
एक्सपर्ट अभिषेक कुमार ने लोकल 18 को बताया कि जले हुए काले मोबिल (इंजन ऑयल) को किसी पुराने कपड़े में भिगोकर गेट पर लगा दें. यह मोबिल गेट पर एक परत बना देता है, जिससे पानी की बूंदें टिकती नहीं और नीचे गिर जाती हैं. खासतौर पर बरसात से पहले यह उपाय ज़रूर अपनाएं. जले हुए काले मोबिल (इंजन ऑयल) को किसी पुराने कपड़े में भिगोकर गेट पर लगा दें. यह मोबिल गेट पर एक परत बना देता है, जिससे पानी की बूंदें टिकती नहीं और नीचे गिर जाती हैं. उस जगह पर ना तो पानी रुक पाता है और ना ही कीचड़, यह दोनों पुनः जमीन पर गिर जाते हैं.

रबड़ का मैट भी कारगर
बारिश के मौसम में ज्यादातर यह देखने को मिलता है कि गेट के निचले हिस्से में कीचड़ और मिट्टी लगती है और जहां पर कीचड़ और मिट्टी लगती है वहां जंग लगना शुरू हो जाता है ऐसे में रबड़ का एक मैट आता है जिसको गेट के निचले हिस्से में लगा दें तो कीचड़ और मिट्टी गेट पर नहीं लगेगी और लोहे का गेट जंग से सुरक्षित रहेगा.

homelifestyle

चाहे बारिश हो या तूफान! लोहे का गेट बनेगा फौलाद…ट्राई करें मोबिल का ये धांसू

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *