Amazon और Flipkart दोनों पर चल रही Freedom Sale, बड़े स्क्रीन वाले टीवी पर कहां म‍िल रही ज्‍यादा छूट?

Amazon Vs Flipkart : स्वतंत्रता दिवस सेल का सीजन शुरू हो चुका है और Amazon और Flipkart दोनों ही बड़े स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी पर भारी छूट दे रहे हैं. Amazon Great Freedom Festival और Flipkart Freedom Sale शुरू हो चुकी है. अगर आप बड़े स्क्रीन वाले टीवी में अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय है कि आप विभिन्न ब्रांड्स और प्लेटफॉर्म्स पर डील्स की तुलना करें.

OLED से लेकर बजट 4K मॉडल तक, दोनों साइट्स पर प्रतिस्पर्धात्मक छूट, नो-कॉस्ट EMI विकल्प और एक्सचेंज ऑफर मिल रहे हैं. इस लेख में, हम यह बताएंगे कि कौन सा प्लेटफॉर्म लोकप्रिय मॉडलों पर बेहतर कीमत दे रहा है, ताकि आप इस सीमित समय की सेल में समझदारी से खरीदारी कर सकें.

बड़े स्क्रीन वाले टीवी पर कौन दे रहा बेहतर डील
एक आदर्श साइज 75 इंच लेकर चलते हैं. इस सेगमेंट में अमेजन TCL के 75 इंच मेटाल‍िक बेजल लेस सीरीज 4K अल्‍ट्रा HD स्‍मार्ट LED Google TV 75V6B (ब्‍लैक) पर 76% की छूट दे रहा है. इसकी कीमत ₹2,54,990 है जो छूट के बाद ₹61,990 में म‍िल रहा है. वहीं फ्ल‍िपकार्ट भी इस टीवी पर 76 फीसदी की ही छूट दे रहा है.

फ्ल‍िपकार्ट SONY BRAVIA 2 II, 75 इंच अल्‍ट्रा HD (4K) LED स्‍मार्ट Google TV 2025 Edition पर 48% की छूट दे रहा है, ज‍िसके बाद इसकी कीमत ₹2,39,900 से घटकर ₹1,22,999 हो गई है. वहीं अमेजन इसी टीवी पर 49% की छूट दे रहा है. वैसे फ्ल‍िपकार्ट एक्‍सचेंज ड‍िस्‍काउंट ज्‍यादा दे रहा है.

इसी तरह मोटोरोला, एमआई, सैमसंग, पैनासोन‍िक आद‍ि ब्रांड के टीवी पर भी दोनों प्‍लेटफॉर्म करीब-करीब एक जैसा ड‍िस्‍काउंट ही ऑफर कर रहे हैं. हालांक‍ि दोनों के बैंक ऑफर और एक्‍सचेंज ऑफर में कुछ अंतर देखने को म‍िला है. अमेजन पर जहां एक्‍सचेंज ऑफर में 12000 तक का ड‍िस्‍काउंट म‍िल रहा है, वहीं फ्ल‍िपकार्ट 15 हजार से ज्‍यादा तक का एक्‍सचेंज वैल्‍यू दे रहा है. आप जो भी टीवी पसंद करें, फाइनल पेमेंट करने से पहले उसे कंपेयर जरूर कर लें.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *