कहां दान किया जाता है ब्रेस्ट मिल्क, कौन-सी संस्थाएं करती हैं यह काम?

Breast Milk Donation Organizations: मां का दूध शिशु के लिए पहला और सबसे जरूरी आहार होता है, जो न केवल उसे पोषण देता है, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है. लेकिन सोचिए उन नवजात शिशुओं के बारे में, जिनकी मां उन्हें दूध पिलाने में असमर्थ होती हैं. चाहे वह किसी बीमारी, ऑपरेशन या अन्य कारणों से हो. हालांकि मां का दूध दान करके कई नवजातों की जिंदगी बचाई जा रही है. सवाल उठता है कि, यह दूध कहां और कैसे दान किया जाता है? कौन-सी संस्थाएं या अस्पताल इसका संचालन करते हैं? आइए जानते हैं विस्तार से…

ये भी पढ़े- क्या दूध की बिक्री और खपत बढ़ाने से होगा हर वर्ग का लाभ, आम लोगों को कैसे होगा फायदा

भारत में कहां किया जाता है ब्रेस्ट मिल्क दान?

सायन अस्पताल (मुंबई)

यह भारत का पहला ह्यूमन मिल्क बैंक है, जिसे 1989 में स्थापित किया गया था. इसे “सुधा साल्वी ह्यूमन मिल्क बैंक” के नाम से भी जाना जाता है. 

फोर्टिस ला फेम अस्पताल (दिल्ली)

यहां अत्याधुनिक तकनीक से दूध संग्रह और सुरक्षित स्टोरेज की प्रक्रिया होती है. यह नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में भर्ती बच्चों को यह दूध उपलब्ध कराता है.

अमराह मिल्क बैंक (Hyderabad)

यह एक प्रमुख प्राइवेट मिल्क बैंक है जो दान और वितरण दोनों करता है, खासकर समय से पहले जन्मे या बीमार शिशुओं के लिए  है.

रोटरी क्लब दूध बैंक

भारत में कई रोटरी क्लब ह्यूमन मिल्क बैंकों को सपोर्ट कर रहे हैं, विशेषकर ग्रामीण और जरूरतमंद क्षेत्रों में नजर आते हैं. 

कौन कर सकता है दूध दान?

  • दूध देने वाली मां का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है
  • उसे कोई संक्रामक रोग नहीं होना चाहिए
  • दवा या नशे का सेवन नहीं होना चाहिए
  • डॉक्टर की जांच के बाद ही दूध स्वीकार किया जाता है

दूध दान के फायदे

  • समय से पहले जन्मे बच्चों की जान बचती है
  • मां का दूध बीमारियों से लड़ने में सबसे कारगर है
  • फॉर्मूला मिल्क की निर्भरता कम होती है
  • एक सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन होता है

ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन एक ऐसा कदम है जो नन्ही जानों के जीवन में उजाला भर सकता है. यह न सिर्फ चिकित्सा का हिस्सा है, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव भी है. मां की ममता का विस्तार अगर आप या आपके आसपास कोई मां है जो दूध दान कर सकती है, तो यह जानकारी साझा करें.

ये भी पढ़ें: गैस की वजह से दर्द या हार्ट अटैक? समझें दोनों में अंतर, जो समझ नहीं पाते लोग

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *