जहां महंगी दवाई फेल, वहां यह छोटा सा कीड़ा कर रहा इलाज! कई बीमारियों के लिए रामबाण

Leech Therapy: महंगी दवाइयां जहां फेल हो रही हैं, वहां जोंक थेरेपी रामबाण इलाज साबित हो रही है. उज्जैन के शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय में रोज़ाना मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. यहां खून चूसने वाली जोंक का इस्तेमाल कर कई बीमारियों जैसे दाद, घाव, नसों की समस्या, कील-मुंहासे और यहां तक कि बाल झड़ने जैसी दिक्कतों का इलाज किया जा रहा है. आरएमओ डॉ. अनिल कुमार पांडे के मुताबिक, जोंक गंदा खून चूसकर शरीर में हिरुदिन छोड़ती है, जिससे खून जमता नहीं और थक्के घुल जाते हैं। इससे खून शुद्ध होकर तेज़ी से संचार करता है और मरीज स्वस्थ होने लगता है.

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *