2025 में कब-कब एक्शन में दिखेगी टीम इंडिया? किस-किस टीम से होगा मैच; देखें पूरा शेड्यूल

Cricket Match Schedule August To December: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. इस सीरीज में बेहतर परफॉर्म करने के लिए भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ-साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी खूब शाबाशी मिल रही है. लेकिन अब भारत के इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया के सामने इस साल अभी कई चुनौती हैं. सबसे पहले एशिया कप 2025 में भारत को जीत हासिल करनी है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम जाने वाली है.

टीम इंडिया की सबसे बड़ी चुनौती

भारतीय टीम को अब अगस्त के पूरे महीने में आराम दिया गया है, क्योंकि टेस्ट टीम के ही ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे हैं, जो वनडे और टी20 स्क्वाड में भी भारत के लिए खेलते हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पूरे डेढ़ महीने सीरीज चली थी. अगस्त में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ भी सीरीज खेलने वाली थी, लेकिन खिलाड़ियों के लिए आराम का हवाला देते हुए बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज को जुलाई 2026 तक टाल दिया गया है.

भारत के लिए अब सितंबर में सबसे बड़ी चुनौती एशिया कप है, जो कि 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा. इस बार एशिया कप का आयोजन UAE में हो रहा है. भारत को ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेलने हैं.

  • पहला मैच- 10 सितंबर, IND vs UAE, आबू धाबी
  • दूसरा मैच- 14 सितंबर, IND vs PAK, दुबई
  • तीसरा मैच- 19 सितंबर, IND vs Oman, आबू धाबी

वेस्टइंडीज आएगी भारत

एशिया कप के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जो कि केवल दो ही मुकाबलों की सीरीज है. इस सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम भारत आने वाली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला मैच 2 से 6 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 10 से 14 अक्टूबर के बीच होगा.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा

टीम इंडिया इस साल 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलकर लौटी, जिसमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. अब 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 खेले जाएंगे. इस वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है.

साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज

ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया को वापस देश लौटकर साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. साउथ अफ्रीका की टीम करीब डेढ़ महीने के लिए भारत दौरे पर आने वाली है. इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीका, भारत के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने आ रही है. इस दौरे का पहला मैच 14 नवंबर को और आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा. अगस्त में ब्रेक के बाद टीम इंडिया को सितंबर से लेकर दिसंबर तक कई मुकाबले खेलने हैं.

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मोहम्मद सिराज को दिया था ये Nickname, सीरीज खत्म होने के बाद खुलासा

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *