‘जब विराट कोहली मूड में होते हैं तो…’, MS Dhoni ने दिल खोलकर की कोहली की तारीफ; वीडियो वायरल

एमएस धोनी और विराट कोहली कई सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक साथ क्रिकेट खेले. धोनी के बाद विराट ने ही तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी, अब कोहली भी टी20 और टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं. एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे विराट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बहुत प्यारा जवाब दिया.

विराट कोहली और एमएस धोनी अच्छे दोस्त है, इनकी दोस्ती में साफ़ नजर आता है कि कोहली धोनी का कितना सम्मान करते हैं. धोनी भी उनकी फ़िक्र करते हैं. कोहली ने ही एक बार बताया था कि जब उन्होंने टेस्ट से कप्तानी छोड़ी थी तब सिर्फ एमएस धोनी का ही फ़ोन उनको आया था, जबकि कई लोगों के पास उनका फ़ोन नंबर है.

विराट कोहली जब मूड में होता है तब बहुत एंटरटेनिंग होता है- एमएस धोनी

एमएस धोनी कुछ दिन पहले चेन्नई में पहुंचे थे, यहां एयरपोर्ट से भी उनकी काफी वीडियो वायरल हुई थी. अब चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में धोनी ने जो कहा, वो वीडियो भी वायरल हो रही है. इस वीडियो में धोनी स्टेज पर बैठे हुए हैं और उनसे जब विराट कोहली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वह बहुत अच्छा गाते हैं, अच्छे सिंगर हैं. वह डांसर भी बहुत अच्छे हैं. वह नक़ल भी काफी अच्छी उतारते हैं. वह जब मूड में होते हैं तो बहुत एंटरटेनिंग होते हैं.”

अगले 15-20 सालों तक CSK में रहूंगा- एमएस धोनी

इसी इवेंट का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एमएस धोनी अपनी रिटायरमेंट पर बात कर रहे हैं. वह बोल रहे हैं कि उन्हें अभी कोई जल्दबाजी नहीं है. धोनी ने कहा, “मैं अगले 15 से 20 सालों तक पीली जर्सी (CSK Jersey Color) पहनूंगा और वहीं बैठा रहूंगा, चाहे मैं खेलूं या नहीं.”

एमएस धोनी पहले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं (बीच में 2 सीजन छोड़कर जब CSK बैन रही). उनकी कप्तानी में सीएसके ने 5 खिताब जीते हैं. विराट कोहली भी पहले सीजन से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं, उनकी टीम ने 2025 में अपना पहला आईपीएल ख़िताब जीता.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *