जब सानिया मिर्ज़ा को कहा गया ‘हैदराबाद की राजकुमारी’! देखें कोर्ट के बाहर उनके रॉयल इंडियन लुक्स

Last Updated:

Sania Mirza royal Indian look: सानिया मिर्जा सिर्फ टेनिस कोर्ट की क्वीन नहीं, बल्कि फैशन की दुनिया में भी स्टाइल आइकन हैं. एक बार जब उन्होंने ट्रेडिशनल इंडियन लुक्स में पब्लिक अपीयरेंस दी, तो फैंस ने उन्हें ‘हैदराबाद की राजकुमारी(Sania Mirza Hyderabad Princess) दिया. चलिए देखते हैं उनके कुछ सबसे आइकोनिक और रॉयल देसी लुक्स, तस्वीरों में.

सानिया मिर्जा के इंडियन लुक(sania mirza traditional outfits) की बात करें तो तो उन्‍होंने यहां रिच ऑलिव-ग्रीन इंडियन आउटफिट पहना है, जिसमें भारी एम्ब्रॉयडरी और सटल शाइन है. स्लीक हेयर बन, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और न्यूड मेकअप उनके रॉयल लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहे हैं. उन्‍होंने साथ में घड़ी और ब्रेसलेट कैरी किया है जो उनके स्टाइल(sania mirza ethnic fashion) में एलिगेंस जोड़ रहा है. उनका यह देसी लुक एकदम शाही और क्लासिक फील देता है, जो न सिर्फ फैशन की समझ दिखाता है, बल्कि उनकी पर्सनालिटी को भी कॉन्फिडेट दिखा रहा है.(Image: Instagram- Sania Mirza)

रेड कलर के इस हैवी एम्‍ब्रॉयडरी इंडियन अटायर में सानिया काफी रॉयल दिख रही हैं. जकेट-स्टाइल गोल्डन-थ्रेड वर्क, स्ट्रक्चर्ड शोल्डर्स और फिटेड सिल्हूट उनकी पर्सनालिटी में दमदार एलिगेंस जोड़ रहे हैं. एमराल्ड ग्रीन और पर्ल्स वाला चोकर सेट उनके लुक को क्लासिक और ट्रेडिशनल टच दे रहा है. न्यूड मेकअप, मिडल पार्टेड स्लीक बन और सटल एक्सप्रेशन उनके आत्मविश्वास और गरिमा को उभारने का काम कर रहा है. यह स्टाइल सानिया की पावरफुल और ग्रेसफुल अपीयरेंस का बेहतरीन उदाहरण है, जो किसी भी फेस्टिव या ब्राइडल लुक को इंस्पायर कर सकता है.(Image: Instagram- Sania Mirza)

इस लुक में सानिया मिर्जा ने फ्यूशिया पिंक कलर का ट्रेडिशनल सलवार सूट पहना है, जो एलिगेंट और कलरफुल अपीयरेंस दे रहा है. सूट पर किया गया गोल्डन ज़री वर्क इसे रिच और फेस्टिव बना रहा है, वहीं गोटा पट्टी डिटेलिंग इसे क्लासिक टच दे रही है. हल्का मेकअप, खुले बाल और झुमके उनके लुक में सिंप्लिसिटी और ग्रेसफुलनेस जोड़ते हैं. स्ट्रैपी हील्स और बैलेंस्ड एटीट्यूड के साथ सानिया इस देसी आउटफिट में ट्रेडिशन और ट्रेंड दोनों को खूबसूरती से रिप्रजेंट कर रही हैं. यह लुक किसी फेस्टिव या फैमिली फंक्शन के लिए एक परफेक्ट स्टाइल इंस्पिरेशन हो सकता है. (Image: Instagram- Sania Mirza)

सानिया ने यहां पाउडर पिंक और पेस्टल शेड्स वाला हैवी एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा पहना है, जिसे उन्होंने नेट दुपट्टे और मल्टीकलर बॉर्डर से खूबसूरती से स्टाइल किया है. जड़ा हुआ नेकलाइन, चोली और लहंगे पर बारीक कढ़ाई इस आउटफिट को ग्रैंड बना रही है. मांगटीका, चोकर सेट और झुमके उनके लुक में परंपरागत रॉयलटी का एहसास जोड़ रहे हैं. हेयर को क्लासिक ब्रेड बन में स्टाइल किया गया है, जिससे उनका लुक शाही दुल्हन की तरह नजर आता है. सानिया इस ट्रेडिशनल पहनावे में एकदम राजकुमारी की तरह दिख रही हैं—रॉयल, ग्रेसफुल और बेहद स्टनिंग. (Image: Instagram- Sania Mirza)

सानिया ने यहां बेहद एलिगेंट और सॉफ्ट पेस्टल टोन वाला फ्लोरल प्रिंटेड सूट पहना है, जिसमें ब्लश पिंक और हरे रंग की बेल-बूटेदार कढ़ाई नजर आ रही है. लाइटवेट फैब्रिक, मैचिंग पैंट और नेट दुपट्टा इस आउटफिट को गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट बनाते हैं. स्लीक बन, मिनिमल मेकअप और पर्ल ईयरिंग्स उनकी सटल ब्यूटी को उभारते हैं. फ्लोरल डिटेलिंग और कढ़ाई से सजा यह सिंपल लेकिन रॉयल लुक ट्रेडिशन और ट्रेंड का खूबसूरत मिक्‍सचर है, जो सानिया की पर्सनालिटी की तरह ग्रेसफुल और सधा हुआ नजर आता है. (Image: Instagram- Sania Mirza)

सानिया मिर्जा ने बेबी पिंक शेड का इंडो-वेस्टर्न जैकेट स्टाइल कुर्ता और फ्लेयर्ड पैंट्स पहना है, जो बेहद ग्रेसफुल और एलिगेंट नजर आ रहा है. कुर्ते पर फ्लोरल थ्रेड एम्ब्रॉयडरी, बेल स्लीव्स और स्कैलप्ड हेम इसे रिच फील देता है. न्यूड मेकअप, सटल पिंक लिप्स और स्लीक बन उनके लुक को क्लासी टच देते हैं. पर्ल ईयररिंग्स और आत्मविश्वास से भरा पोस्चर उन्हें एक रॉयल अपीयरेंस देता है. यह आउटफिट डे फंक्शन या त्यौहार के लिए परफेक्ट है, जहां सादगी के साथ स्टाइल और शाही अंदाज भी झलकता हो.(Image: Instagram- Sania Mirza)

homelifestyle

जब सानिया मिर्ज़ा को कहा गया ‘हैदराबाद की राजकुमारी’! देखें कोर्ट के बाहर उनके

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *