कब, कहां और कितने बजे एशिया कप के लिए होगा टीम इंडिया का एलान? नोट कर लीजिए सारी डिटेल्स

BCCI 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा करने वाली है. शुभमन गिल से लेकर श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी की अटकलों ने जोर पकड़ा हुआ है. स्क्वाड की घोषणा के वक्त जसप्रीत बुमराह के नाम पर सबका ध्यान होगा, क्योंकि उन्हें आराम दिए जाने की खबरें सामने आई हैं. टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी, जिसमें चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद रहेंगे.

कब, कहां और कितने बजे होगा स्क्वाड का एलान?

भारतीय टीम की सेलेक्शन कमिटी मंगलवार, 19 अगस्त को मुंबई स्थित BCCI हेडक्वार्टर्स पहुंचेगी. यहां दोपहर 1:30 बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी, जिसमें भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड पर मुहर लगाई जाएगी. कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मौजूद रहेंगे.

कब शुरू होगा एशिया कप?

एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट के मैच UAE के अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे. एशिया कप की मेजबानी BCCI के हाथों में है. पहले टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होने वाला था, लेकिन पाकिस्तान के कारण बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने के लिए हामी भरी थी. इस कारण अब मैच यूएई में खेले जाएंगे.

स्क्वाड पर क्या है लेटेस्ट अपडेट

सूर्यकुमार यादव पूरी तरह फिट हैं और एशिया कप 2025 में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन करके आ रहे हैं, लेकिन उन्हें टी20 स्क्वाड में जगह मिलना मुश्किल है. टॉप ऑर्डर में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने लगातार अच्छा किया है, इसलिए चयनकर्ता एशिया कप में भी उन्हीं पर भरोसा दिखा सकते हैं.

इंग्लैंड में 185.3 ओवर गेंदबाजी करने के बाद मोहम्मद सिराज को एशिया कप से आराम दिया जा सकता है. वहीं जसप्रीत बुमराह की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. पेस अटैक का भार बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा पर आ सकता है, वहीं स्पिन डिपार्टमेंट को कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर संभाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

एमएस धोनी का कटा हुआ सिर, हरभजन-शोएब अख्तर की फाइट; जानें एशिया कप इतिहास के 5 सबसे बड़े विवाद

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *